Placeholder canvas

150 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले धाकड़ बल्लेबाज की टीम इंडिया में एंट्री, रोहित जैसा लगाता है चौके-छक्के

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। मांसपेशियों की चोट के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर रोहित शर्मा वनडे सीरीज से भी आउट हो गए हैं। सिलेक्टरों ने उनकी जगह पर केएल राहुल को कप्तानी का दायित्व सौंपा है।

जबकि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रोहित शर्मा की जगह पर चयनकर्ताओं ने एक ऐसे सलामी बल्लेबाज को मौका दिया है। जिसने साल 2021 के पूरे सीजन में डोमेस्टिक टूर्नामेंट में धमाल मचाया है। रोहित शर्मा के विकल्प के साथ ही चयनकर्ताओं ने हार्दिक पांड्या के विकल्प बताए जा रहे एक ऐसे ऑलराउंडर को टीम में जगह दी है। जो भविष्य में हार्दिक पांड्या को रिप्लेस कर सकता है।

ऋतुराज गायकवाड को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने का मिला इनाम

RITU R Gरोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सलामी बल्लेबाजी के लिए टीम में चुना गया बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि हाल ही में समाप्त हुई विजय हजारे ट्रॉफी में चार शतक जड़ने वाले ऋतुराज गायकवाड हैं। ऋतुराज गायकवाड को उम्मीद है कि वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू करने में कामयाब होंगे।

ऋतुराज गायकवाड ने साल 2021 में घरेलू टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। जिसकी बदौलत वो टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब हो पाए हैं।

ये भी पढ़ें- वो 3 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़ा है दोहरा शतक

विजय हजारे ट्रॉफी में जड़े थे चार शतक

1 39

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में शामिल किए गए ऋतुराज गायकवाड ने साल 2021 में घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा दिया है। विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी करते हुए उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। इस टूर्नामेंट में ऋतुराज के बल्ले से 150. 75 की औसत से 603 रन निकले थे। इतना ही नहीं उन्होंने इस टूर्नामेंट में चार शतक भी जड़े थे।

वेंकटेश अय्यर नहीं खलने देंगे हार्दिक पांड्या की कमी

venktesh iyer in blue ...1दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड के साथ ही ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को भी चयनकर्ताओं ने टीम में जगह दी है। यह आलराउंडर खिलाड़ी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलता है।

वेंकटेश अय्यर साल 2021 के आईपीएल में 10 मुकाबले खेलकर 41.11 की औसत के साथ 370 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले थे। इतना ही नहीं उन्होंने इन मुकाबलों में 3 विकेट भी अपने नाम किए थे। आपको बता दें कि आईपीएल में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने वाले वेंकटेश अय्यर भारतीय टीम में जगह मिलने पर नंबर 5 और नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए देखे जा सकते हैं।