Placeholder canvas

IND vs SA : एक बार फिर अफ्रीकी खिलाड़ी से उलझ गए विराट, कहा- अपने से 5 साल छोटे प्लेयर को स्लेज करते हो

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी टेस्ट मुकाबले में एक बार फिर विवाद देखने को मिला है। केपटाउन टेस्ट के चौथे दिन का खेल जब शुरू हुआ तब भारतीय टीम को जीत के लिए 8 विकेट की दरकार थी।

भारत ने इस दौरान अपनी तेज गेंदबाजी आक्रमण को जिम्मा दिया। मगर अफ्रीकी खिलाड़ी क्रीज पर डटे रहे और इस बीच भारत के कप्तान विराट कोहली की अफ्रीकी बल्लेबाजों से कहासुनी हो गई।

drscaptदरअसल, दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 37 वें ओवर में जब मोहम्मद शमी के बॉलिंग कर रहे थे तभी उनकी ओवर की पहली गेंद पर रासी वेन डर दुसेन के बल्ले के पास से विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों में चली गई। इसके बाद भारतीय टीम ने जोरदार अपील की मगर अंपायर ने उनकी अपील को ठुकरा दिया। सिर्फ भारत के कप्तान विराट कोहली ने ऋषभ पंत से सलाह मशविरा करने के बाद रिव्यू लेने का फैसला किया।

pant 2

भारत द्वारा लिए गए रिव्यू में देखने से मालूम पड़ा कि बल्लेबाज का बैट जमीन पर लग रहा था। और इसी दौरान बल्ले के करीब से गेंद निकल गई। मगर बल्ली के जमीन पर लगने की आवाज आई जिसे थर्ड अंपायर ने नकार दिया। ऐसी स्थिति में अंपायर एक बार फिर विराट कोहली से बातचीत करते देखे गए। मगर इस बार मजाकिया लहजे में बातचीत हुई।

अफ्रीका के इस बल्लेबाज को कोहली ने किया स्लेज

देखते ही देखते कुछ ही क्षणों में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाज Rassi ven der dussen के पास पहुंचे और उनसे बातचीत की। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाज को इस दौरान स्लेज भी किया। विराट कोहली ने बल्लेबाज Rassi ven der dussen से कहा कि तुम अपने से पांच साल छोटे प्लेयर को स्लेज करते हो।

मालूम हो कि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और अफ्रीका के इस बल्लेबाज के बीच जोहानिसबर्ग टेस्ट में जोरदार बहस देखने को मिली थी।

आपको बता दें, कप्तान विराट कोहली केपटाउन टेस्ट में कई बार तीसरे अंपायर के फैसले से नाराज दिखे हैं।मुकाबले के तीसरे दिन भी जब थर्ड अंपायर ने अपना एक निर्णय बदला था उसी दौरान विराट कोहली ने स्टंप माइक पर जाकर ब्रॉडकास्टर्स को खरी खोटी सुनाई थी।