Placeholder canvas

IND vs SA 3rd T20 : आखिरी मैच में बेंच में बैठे खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, देखें टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ आज आखिरी टी20I खेलेगा। टीम इंडिया ने पहले ही सीरीज में अजय बढ़त बना ली हैं ऐसे में बेंच पर बैठे कई खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता हैं।

ओपनिंग करते नज़र आ सकते है ऋषभ पंत

ऋषभ पंत को काफी समय से खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। अगर वह प्लेइंग इलेवन में भी होते है तो उनकी बारी नहीं आती है।टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर अच्छी बल्लाबजी कर रहा हैं। साथ ही फिनिशर की भूमिका दिनेश कार्तिक निभा रहे है।

अब उम्मीद है कि आखिरी टी20I में ऋषभ पंत को खेलने का मौका मिलेगा। बताया जा रहा है कि तीसरे टी20I में विराट कोहली, के एल राहुल को आराम दिया जायेगा। ऐसे में ऋषभ पंत पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं।

श्रेयस अय्यर को भी मिलेगा मौका

ऋषभ पंत तीसरे टी20I में कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते नज़र आ सकते हैं। ऋषभ ने काफी समय से बल्लेबाजी नहीं की है ऐसे में ओपनिंग करते हुए उन्हें काफी गेंद खेलने को मिलेगी साथ ही भारत को लेफ्ट राइट हैंड कॉम्बिनेशन भी मिलेगा।

वहीं विराट के बदले पूर्व में उनके विकल्प माने जाने वाले और वर्ल्ड कप स्क्वाड में स्टैंडबाय श्रेयस अय्यर खेलते नज़र आयेंगे। श्रेयस भी काफी समय से अंतराष्ट्रीय मैच खेलते नजर नहीं आएंगे। ऐसे में उनको देखना भी दिलचस्प होगा।

एक एक्स्ट्रा गेंदबाज के साथ उतर सकती है भारतीय टीम

वहीं टीम इंडिया एक एक्स्ट्रा गेंदबाज के साथ खेलते नजर आ सकता है। जहां दीपक चाहर जो ओडीआई टीम का भी हिस्सा है के बदले मोहम्मद सिराज, जो जसप्रीत बुमराह का विकल्प है खेलते नज़र आ सकते हैं। वहीं, टीम में मुख्य स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है। चहल ने इस सीरीज में एक भी मैच नहीं खेला है।

तीसरे टी20I के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा,ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्र अश्विन, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम में इन 3 खिलाड़ियों का चयन समझ से परे, आखिरी नाम सबसे अहम