Placeholder canvas

IND vs SA : आर अश्विन ने वांडरर्स में किया कारनामा, अनिल कुंबले के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने

दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच जोहानेसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने इतिहास रचा है। आर अश्विन ऐसा करने के मामले में अनिल कुंबले के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

अनिल कुंबले ही ले सके थे इस मैदान पर अभी तक विकेट

kumble

आपको बता दें कि जोहानेसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर भारत के अनिल कुंबले ही अब तक टेस्ट मैचों बतौर भारतीय स्पिनर विकेट ले सके थे। अनिल कुंबले अब तक इस मैदान पर कुल 17 विकेट झटक चुके हैं। हालांकि काफी पहले ही संन्यास ले चुके हैं। उनके अलावा इस मैदान पर कोई दूसरा भारतीय अभी तक विकेट नहीं हासिल कर सका था। मगर भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन भी अब ऐसा करने में सफल हुए हैं।

आर अश्विन ने कीगन पीटरसन को पवेलियन की राह दिखाकर हासिल की ये उपलब्धि

ashwins vs keeganभारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के कीगन पीटरसन पगबाधा आउट करके इस मैदान पर पहला विकेट लेने में सफल हुए। कीगन पीटरसन को पवेलियन की

राह दिखाने के साथ आर अश्विन अनिल कुंबले के बाद इस मैदान पर विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। आपको बता दें भारत की तरफ से इस मैदान पर सचिन तेंदुलकर, और टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री थी बॉलिंग कर चुके हैं। मगर उन्हें सफलता नहीं हासिल हुई थी। अगर ओवर ऑल की बात करें तो इस मैदान पर पाकिस्तान के शादाब खान ने 2019 में विकेट लिया था।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: तीसरे टेस्ट से ऋषभ पंत का कट सकता है पत्ता, विराट कोहली इस स्टार खिलाड़ी को देंगे मौका !

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए रखा 240 रनों का लक्ष्य

pujara 2
सीरीज के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 2 विकेट खोकर 118 रन बना लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में आर अश्विन ने पीटरसन को एलबीडब्ल्यू आउट करके पवेलियन की राह दिखाई। तब तक दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर और पीटरसन के बीच 46 रनों की साझेदारी हो चुकी थी।

गौरतलब है भारतीय टीम अभी तक दक्षिण अफ्रीका की सरजमी पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में अगर भारतीय टीम यह टेस्ट मुकाबला जीत लेती है तो ऐसा करते ही टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका की सरजमी में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच देगी। टीम इंडिया ने सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 113 रनों के अंतराल से अपने नाम किया था।