Placeholder canvas

IND vs SA : खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे की होगी छुट्टी? जानिए बल्लेबाजी कोच राठौड़ ने क्या कहा

भारतीय टीम मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला खेल रही है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के जिस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा निराश किया। वे अंजिक्य रहाणे रहे।

दरअसल पिछले लंबे अरसे से खराब दौर से गुजर रहे रहाणे एक बार फिर भारतीय टीम को धोखा दे गए जब टीम को उनसे बड़ी उम्मीद थी वह 1 रन बनाकर चलते बने। इतना ही नहीं उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच के पहली पारी में भी निराशाजनकर प्रदर्शन किया। रहाणे ने पहली पारी में महज 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

वहीं इसी बीच टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने उन पर एक बहुत बड़ी बात कह दी है। दरअसल तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि रहाणे को एक और मौका मिलेगा। इसके बाद ही किसी अन्य खिलाड़ी को उनके स्थान पर मौका देने के बारे में विचार किया जाएगा।

रहाणे को मिलेगा एक और मौका

vikram rathaoreप्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब में बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा,”अजिंक्य रहाणे अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहे हैं, जब वह नेट्स और मैच में बल्लेबाजी कर रहे हैं तो वह वास्तव में अच्छे दिख रहे हैं। उन्होंने इस सीरीज में भी कुछ उपयोगी पारियां खेली हैं। हम उन्हें एक और मौका देंगे। इसके बाद किसी और बारे में सोचेंगे, जो इसका हकदार हो।’

अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने की कोशिश कर रहे हैं रहाणे

rahane

हालांकि, भारत के लिए ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए आने वाले अंजिक्य रहाणे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही इस सीरीज में पहले टेस्ट मैच में 48 और दूसरे में 58 रनों की टिकाऊ इनिंग खेली थी मगर उनसे जिस प्रकार की टीम मैनेजमेंट उम्मीद कर रहा है रहाणे वैसा खेल दिखाने में नाकाम रहे हैं।

टीम के बल्लेबाजी कोच राठौर ने अजिंक्य रहाणे की इन्हीं पारियों का जिक्र करते हुए कहा कि रहाणे को अपनी पारी को बड़ी इनिंग में बदलने की आवश्यकता है। जिसके लिए वो निरंतर कोशिश कर रहे हैं।

भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर अभी भी रहाणे से बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। अगर उनकी बात की जाए तो भी रहाणे को एक और मौका देने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन के तौर पर भी यही उम्मीद कर रहे हैं कि रहाणे जल्दी अच्छा प्रदर्शन करें।