Placeholder canvas

IND vs SA: रोहित शर्मा ने जीता टॉस, टीम इंडिया में हुए ये बड़े बदलाव, जाने प्लेइंग -11

India South Africa 3rd T20: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टी-20 मुकाबले में मेजबान टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है।

भारत की प्लेइंग इलेवन में चहल और शाहबाज़ की एंट्री हुई है। जबकि विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया है।

कोहली और राहुल के बगैर उतरी टीम इंडिया

हाल ही में एशिया कप के दौरान फॉर्म में लौटे विराट कोहली(Virat Kohli) और केएल राहुल(Kl Rahul) इस मुकाबले का हिस्सा नहीं है। दोनों खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में शानदार पारियां खेली थी। एक तरफ जहां केएल राहुल ने 57 रन बनाए थे। जबकि विराट कोहली के बल्ले से नाबाद 49 रनों की शानदार पारी निकली थी।

इंदौर में टीम इंडिया ने अब तक खेले दोनों टी-20 मुकाबलों में दर्ज की है जीत

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम टीम टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के अब तक के खेले गए दोनों मुकाबले टीम इंडिया अपने नाम कर चुकी है जबकि आज यानी कि 3 अक्टूबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सिरीज़ का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है।

इस मुकाबले से पहले भारत ने इस मैदान पर दो टी-20 मुकाबले खेले हैं। दोनों में श्रीलंका की टीम भारत के सामने रही है और मेजबान टीम ने दोनों ही मैचों में श्रीलंका को शिकस्त दी है। ऐसे में इस मैदान पर भारतीय टीम का पलड़ा भारी है।

भारत में मेजबान उसे बेहतर टी20 क्रिकेट खेलती है दक्षिण अफ्रीका, लेकिन इस बार गंवा चुकी है सीरीज

मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक कुल 22 टी-20 मुकाबले खेल चुकी है। जिनमें से उसे 13 में जीत मिली है जबकि 8 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है। हालांकि, वर्तमान में खेली जा रही T20 सीरीज में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है और टीम इंडिया अब तक खेले गए सीरीज के दोनों शुरुआती मुकाबले जीत चुकी है।

ऐसे में आज के मुकाबले में भारतीय टीम बेंच स्ट्रैंथ आजमा रही हैं। विराट कोहली और केएल राहुल इस मुकाबले का हिस्सा नहीं है।

तीसरे टी ट्वेंटी के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इस प्रकार है :-

भारत:- रोहित शर्मा (c), ऋषभ पंत (wk), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और शाहबाज अहमद।

दक्षिण अफ्रीका :- टेम्बा बावुमा (c), क्विंटन डी कॉक (wk), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, रीज़ा हेंड्रिक्स, ड्वेन प्रिटोरियस और हेन क्लासेन।