Placeholder canvas

IND vs SA: बोलैंड पार्क में खेला जाएगा पहला वनडे मुकाबला, ऐसे हो सकती है Team India की प्लेइंग 11

Team India और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी को पार्ल (Paarl) के बोलैंड पार्क (Boland Park) में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में Team India केएल राहुल की कप्तानी में पहला मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी।

दक्षिण अफ्रीका के हाथों टेस्ट सीरीज में मिली 2-1 की हार के बाद Team India के कप्तान केएल राहुल भारतीय टीम को वनडे सीरीज में जीत दिलाने के लिए विशेष तैयारियां कर रहे हैं। अगर पहले वनडे मुकाबले के लिए Team India की अंतिम-11 की बात करें तो यह टीम काफी संतुलित नजर आ सकती है।

संतुलित प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम

Team Indiaटीम प्रबंधन और कप्तान केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध बहुत ही संतुलन भरी टीम को मैदान में उतारने का प्लान तैयार किया है। टीम में एक्सपीरियंस्ड खिलाड़ियों के साथ यंग प्लेयरों को भी मौका दिया जा सके।

Team India के लिए कप्तान केएल राहुल और काफी समय बाद टीम में वापसी करने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पारी का आगाज कर सकते हैं। जबकि नंबर 3 पर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का खेलना लगभग तय है। कोहली के बारे में खास बात यह है कि वह इस मुकाबले में एक खिलाड़ी के तौर पर खेलने उतरेंगे। जबकि नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव को खिलाया जा सकता है।

इस खिलाड़ी को मौका दे सकती है Team India

venki batदक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों के आखिरी मैच में शानदार नाबाद शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ वेंकटेश अय्यर को भी टीम प्रबंधन पहले वनडे मैच में उतार सकती है। हालांकि, अय्यर के पास अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का अधिक एक्सपीरियंस नहीं।

लेकिन यह खिलाड़ी अपनी प्रतिभा और डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बलबूते टीम में जगह बना सकता है। अगर भारत की गेंदबाजी की बात करें तो टीम इंडिया 3 तेज गेंदबाजो के साथ ही दो स्पिनर खिलाड़ियों को भी अंतिम-11 में जगह दे सकता है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के लिए संभावित भारतीय टीम इस प्रकार है:

वसीम जाफर

टीम : केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर/भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।

ये भी पढ़ें- किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है शार्दुल की मंगेतर मिताली पारुलकर, जल्द करने वाले हैं एक-दूजे संग शादी