Placeholder canvas

IND vs SA : खतरे में ऋषभ पंत का करियर, भारतीय टीम को मिला धोनी जैसा धाकड़ फिनिशर, लगाता है जमकर चौके-छक्के

IND vs SA : टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली 5टी-20 मैचों की सीरीज का जल्द ही आगाज होने वाला। 9 जून को दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला खेला। यह मुकाबला दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।

इस चीज की खास बात यह है कि भारतीय चयनकर्ताओं ने सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। लेकिन एक सीनियर खिलाड़ी पर टीम में वापसी करने में कामयाब रहा है।

इंटरनेशनल टीम में 3 साल बाद लौटे हैं कार्तिक

dinesh kartik team indiaये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आईपीएल 2022 में अपने बल्ले के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हैं। दिनेश कार्तिक पिछले 3 सालों से भारतीय टीम से लगातार बाहर चल रहे थे। हालांकि उन्होंने आई पी एल 2022 में बल्ले से जलवा बिखेरते हुए टीम में वापसी कर ली है।

तकरीबन 3 साल से टीम से बाहर रहने के बाद 37 साल के दिनेश कार्तिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना अंतिम वनडे मुकाबला जुलाई 2019 में खेला था। ऐसे मैं अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी होंगी कि क्या राष्ट्रीय टीम में वापसी करते हैं दिनेश कार्तिक अपने बल्ले से टीम के लिए कमाल कर पाते हैं या नहीं।

आईपीएल 2022 में जीता था ‘बेस्ट स्ट्राइकर ऑफ द सीजन’ का पुरस्कार

kartik green

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने उतरे दिनेश कार्तिक ने कुल 16 दिन में 10 बार नाबाद रहते हुए 330 रन बनाए थे। इस दौरान उनका बैटिंग स्ट्राइक रेट 183.33 का था और उन्होंने 55 की औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए ये रन बनाए थे। जिसके लिए उन्हें साल 2022 के आईपीएल का ‘बेस्ट स्ट्राइकर ऑफ द सीजन ‘ का पुरस्कार भी दिया गया है।

मौजूदा समय में दिनेश कार्तिक बेहतरीन फाॅर्म में चल रहे हैं। माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगर दिनेश कार्तिक को मौका मिलता है तो न सिर्फ बतौर विकेटकीपर वो टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं, बल्कि एक फिनिशर के तौर पर टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेल सकते हैं और जमकर चौके-छक्के बरसा सकते हैं। जैसा टीम इंडिया के लिए कभी महेंद्र सिंह धोनी खेला करते थे।

क्या ऋषभ पंत की कुर्सी पड़ जाएगी खतरे में?

rishabh pant dre

आपको बताते चलें कि आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई करने वाले ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से फीके-फीके नजर आ रहे हैं। साल 2022 सिर्फ दूर के मुकाबले 60 रन ही बना सके थे। ऐसे में ऋषभ पंत की जगह पर दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया जा सकता है।

दूसरी तरफ आई पी एल 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन करके इंटरनेशनल टीम में तकरीबन 3 साल बाद वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक शानदार लय में नजर आ रहे हैं। वे विकेटकीपिंग के मामले में भी ऋषभ पंत बेहतर साबित होती दिखाई दे रहे हैं।

दूसरी तरफ चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप टीम के संयोजन की तलाश में जुटे हैं। ऐसे में टीम में जगह बरकरार रखने के लिए ऋषभ पंत को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।

ये भी पढ़ें- ICC टेस्ट रैंकिंग में रविंद्र जडेजा फिर बने टॉप ऑलराउंडर, जानिए विराट कोहली और रोहित शर्मा का हाल