Placeholder canvas

IND vs SA: तीसरे टेस्ट से ऋषभ पंत का कट सकता है पत्ता, विराट कोहली इस स्टार खिलाड़ी को देंगे मौका !

दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला जोहानेसबर्ग के वांडरर्स मैदान में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के एक दिग्गज बल्लेबाज का प्रदर्शन काफी फीका रहा है। यह बल्लेबाज अपने बल्ले से पूरी तरह नाकाम हुआ है।

कहा यह भी जा रहा है कि यह खिलाड़ी अब टीम पर बोझ बन चुका है। ऐसी स्थिति में इस खिलाड़ी के ऊपर सवाल भी उठने शुरू हो गए हैं। ऐसे में जानते हैं कौन है यह प्लेयर जिसके ऊपर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं।

टीम के लिए मुसीबत बना ये खिलाड़ी

2 5

भारतीय टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मौजूदा दौर में खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके बल्ले में पूरी तरीके से जंग लग चुकी है। और वह गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर विकेट गंवा रहे हैं।

भारत के इस बल्लेबाज के आउट होने पर टीम इंडिया का मध्यक्रम पूरी तरह से बिखर जाता है। ऋषभ पंत का बल्ला पिछले काफी समय से खामोश है। ऐसी स्थिति में उन्हें भारतीय टीम के ऊपर बोझ माना जा रहा है।

केपटाउन टेस्ट में कोहली दिखा सकते हैं बाहर का रास्ता?

RISHABH 100

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की अगर पिछली 13 टेस्ट पारियों की बात करें तो उन्होंने इस दौरान 4, 41, 25, 37, 22, 2, 1,9, 50, 8, 34, 17 और 0 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के चयनकर्ता ऋषभ पंत को काफी मौके दे चुके हैं। मगर यह विस्फोटक बल्लेबाज अपने आपको साबित नहीं कर सका है।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भी यह बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया है। ऐसे में उनकी जगह पर आने के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई क्रिकेटर तैयार हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें- वो 3 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़ा है दोहरा शतक

इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका?

wridhimaan saha..1

टीम इंडिया में कई मैच जिताऊ खिलाड़ी वर्तमान में शामिल हैं। अगर टीम इंडिया की बेंच स्ट्रैंथ की बात करें तो भारत के पास अनुभवी खिलाड़ी रिद्धिमान साहा अगले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत की जगह लेने के लिए तैयार है। रिद्धिमान साहा विकेट कीपिंग के मामले में ऋषभ पंत से काफी आगे दिखाई देते हैं। ऐसे में कप्तान विराट कोहली तीसरे टेस्ट में रिद्धिमान साहा को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं।

रिद्धिमान साहा ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ बीते टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले में विस्फोटक हाफ सेंचुरी जड़ी थी। साहा बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं ऐसे में उन्हें तीसरे टेस्ट में विराट कोहली ऋषभ पंत की जगह मौका दे सकते हैं।

गौरतलब है दूसरी टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम 266 रनों पर ऑल आउट हो गई है। इस तरह से भारतीय टीम ने दक्षिण अफ़्रीका के सामने मुकाबला जीतने के लिए 240 रनों का लक्ष्य रखा है। जबकि भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी तो वहीं दक्षिण अफ्रीका इस मुकाबले में भारतीय टीम को मात देकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी।