Placeholder canvas

T20 World Cup: स्काॅटलैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत का क्रेडिट जानिए विराट कोहली ने किसे दिया

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में खेले जा रहे आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप के सातवें संस्करण में टीम इंडिया अपनी खोई हुई लय वापस पा चुकी है। भारत ने शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के 37 वें मुकाबले में स्कॉटलैंड को 8विकेट से हरा दिया है।

स्कॉटलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने महज 86 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने 6. 3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बर्थडे बॉय के तौर पर मुकाबला खेल रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस जीत से काफी खुश दिखे कोहली ने मैच के बाद कहा कि टीम इंडिया का यह बेहतरीन प्रदर्शन था। हम नेट रनरेट के बारे में ही सोच रहे थे और हम ऐसा करने में कामयाब हो।

7 नवम्बर के मुकाबलें पर रहेंगी सबकी नज़रें

afgaan 1

भारत के कप्तान विराट कोहली ने मुकाबले की समाप्ति के बाद कहा, “एक यह डोमिनेटिंग प्रदर्शन था। कुछ ऐसा जो हम फिर से करने की ही कोशिश कर रहे थे। अब देखना दिलचल्प होगा कि 7 नवंबर को क्या होता है। आज के प्रदर्शन के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता, हम जानते हैं कि हम क्या कर सकते हैं।

ये इसके साथ ही आपको ये भी बताता है कि इस स्थान पर टॉस कितना महत्वपूर्ण हो सकता है। हम उन्हें 100 से 120 रन पर रोकना चाहते थे । यही मानसिकता थी जिसके साथ हम गए। गेंदबाज बेहतरीन थे, और फिर केएल और रोहित ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया।”

जीत हासिल करना सबसे बड़ा बर्थडे गिफ्ट

2 2

विराट कोहली ने आगे कहा, “‘हमने शुरुआत से पहले 8-10 ओवर के ब्रैकेट के बारे में बात की थी क्योंकि अगर आप विकेट खो देते हैं तो अतिरिक्त 20 गेंदें खर्च हो सकती हैं। हमने सोचा था कि अगर केएल राहुल-रोहित स्वाभाविक रूप से खेलेंगे तो रन जल्दी बनेंगे।

यदि आप टीम के प्रैक्टिस मुकाबलों को देखें तो हम वास्तव में पावर प्ले में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। बस कुछ ही गड़बड़ी हुई, जहां हम लगातार दो अच्छे ओवर नहीं कर सके। टीमों ने भी अच्छी गेंदबाजी की और हम पर दबाव बनाया। लेकिन हमें अच्छी बल्लेबाजी के लिए सिर्फ दो ओवरों की जरूरत थी। जडेजा ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, शमी भी काफी अच्छे थे। मेरा परिवार यहाँ है – मेरे लिए बर्थडे का इतना सेलिब्रेशन काफी है।”

6.3 ओवरों में ही राहुल -रोहित की तूफानी पारियों की बदौलत हासिल किया

rohit rahul afg 4

टीम इंडिया ने शुक्रवार को खेले गए अपने चौथे मुकाबले में स्कॉटलैंड को 8 विकेट से पराजित किया। टीम इंडिया की इस जीत में गेंदबाजों की अहम भूमिका रही। रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट , मोहम्मद शमी ने 3विकेट, जसप्रीत बुमराह 2 विकेट और आर अश्विन ने एक विकेट लेकर स्कॉटलैंड को 85 रनों के स्कोर पर ही ढेर कर दिया।

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने राहुल 50( 19 गेंद 6 चौके,3 छक्के) रन और रोहित शर्मा 30 रन (16 गेंद 5 चौके, 1छक्के) की बदौलत 6.3 ओवरों में जीत हासिल कर ली।