Placeholder canvas

IND vs SL: 6,4,6…रवींद्र जडेजा को पड़ गई तीन बाउंड्री और फिर अगली ही गेंद पर किया ऐसे पलटवार

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 26 फरवरी को धर्मशाला में दूसरा T20 मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया।

श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 183 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाजी के दौरान श्रीलंका के बल्लेबाजों ने भारत के रविंद्र जडेजा पर जोरदार ह’मला बोला मगर अंत में रविंद्र जडेजा बाजी मारने में सफल रहे।

जडेजा के जाल में फंस गए दानुष्का, वेंकटेश ने लपका शानदार कैच 

दरअसल, श्रीलंका की पारी के नौवें ओवर में भारत के स्पिनर गेंदबाज रविंद्र जडेजा बॉलिंग के लिए आए। उस दौरान दनुष्का गुनातिलक बल्लेबाजी छोर पर थे। उन्होंने जडेजा की पहली गेंद पर जोरदार छक्का लगाया, इसकी अगली गेंद पर चौका और तीसरी गेंद पर 1 और छक्का जमा दिया।

मगर ओवर की चौथी बाल पर रवींद्र जडेजा ने दनुष्का गुनातिलक को अपने जाल में फंसा लिया।श्रीलंकाई बल्लेबाज ने रविंद्र जडेजा की चौथी गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजने के प्रयास में हवा में शॉट खेला।

मगर लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे वेंकटेश अय्यर ने दौड़कर शानदार कैच लपक कर रवींद्र जडेजा और भारतीय टीम को पहला विकेट दिलाने में योगदान दिया। दनुष्का गुनातिलक अपनी 38 रनों की शानदार पारी के दौरान 29 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और दो शानदार छक्के लगाए।

श्रीलंकाई टीम की शुरुआत रही तेजतर्रार

22 5

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला मेंखेले जा रहे टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने तेजतर्रार शुरुआत की। पारी के शुरुआती 8 ओवर में श्रीलंका की टीम ने बगैर विकेट खोए 60 रन से ऊपर बना लिए थे। श्रीलंकाई पारी का पहला विकेट 9 वें ओवर में गिरा। उस दौरान श्रीलंका की टीम का स्कोर 67 रन था।

गौरतलब है कि टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने तकरीबन 2 माह के बाद भारतीय टीम में वापसी की है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में रविंद्र जडेजा ने भाग नहीं लिया था। इससे पहले बाद दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं गए थे। मगर इस खिलाड़ी ने 2 माह का समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी में गुजारने के बाद एक बार फिर राष्ट्रीय टीम में वापसी करने में सफलता पाई है।

ये भी पढ़ें- IND vs SL: दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने जीता टॉस, ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन