Placeholder canvas

टीम इंडिया ने रचा इतिहास, लगातार टी20 मैच जीतने के मामले में बनाया ये बड़ा वर्ल्ड रिकाॅर्ड

इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में रविवार को खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका की टीम को छह विकेट से मात दी। तीसरा मैच हराने के साथ ही भारतीय टीम ने श्रीलंका का 3-0 से सफाया कर दिया।

रोहित शर्मा की भारतीय टीम की अगुवाई करने के बाद टीम इंडिया लगातार अजेय बनी हुई है। आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के समापन के बाद टीम इंडिया की अगुवाई करने वाले रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार तीन टी-20 सीरीज जीती है। इस दौरान भारत ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीम को मात दी है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने विंडीज को वनडे सीरीज में भी 3-0 से हराया था।

टीम इंडिया ने की इस विश्व रिकॉर्ड की बराबरी

Team India

भारतीय टीम आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली लगातार हार के बाद से लगातार मुकाबला अपने नाम कर रही है। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में T20 में लगातार 9वां मुकाबला अपने नाम किया है। ये मैच जीतकर टीम इंडिया लगातार 12वीं मैच में जीत हासिल करके विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

इंटरनेशनल T20 में लगातार जीत के मामले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान और रोमानिया जैसी टीमों की बराबरी कर ली है। इन दोनों टीमों ने लगातार 12-12 मुकाबले जीते थे। और अब टीम इंडिया भी 12 मुकाबले जीतकर उनकी (अफगानिस्तान और रोमानिया) बराबरी पर पहुंच गई है।

लगातार 12 जीत के सफर में इन टीमों को रौंदा

IND vs SL

भारत में लगातार 12 जीत के अपने शानदार सफर में अफगानिस्तान(1), नामीबिया(1), स्कॉटलैंड (1), न्यूजीलैंड (3) वेस्टइंडीज(3) श्रीलंका(3) को हराया है। रोहित शर्मा के टीम की अगुवाई करने के बाद भारतीय टीम बदले अंदाज में नजर आ रही है।

टीम इंडिया ने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में मिली करारी हार के बाद घरेलू सरजमीं पर लगातार तीन टी-20 सीरीज में 3-0 से विरोधी टीमों का सफाया किया है। टीम इंडिया ने घरेलू जमीन पर लगातार 12 जीत हासिल की है।