Placeholder canvas

IND vs SL: हार्दिक पांड्या के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकता है ये धाकड़ बल्लेबाज, 129 के स्ट्राइक से मचाता धमाल

टीम इंडिया और श्रीलंका (Team India vs Sri Lanka) के बीच नए साल की शुरुआत में खेली जाने वाली तीन टी-20 मुकाबलों का पहला मुकाबला 3 जनवरी को खेला जाएगा। t20 सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई में आयोजित होगा, दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे में और सीरीज का तीसरा अंतिम टी-20 मुकाबला राजकोट में खेला जाना है।

श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबलों के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) को कप्तान बनाया गया है। इस सीरीज में हार्दिक पांड्या के लिए एक खिलाड़ी बेहद ही अहम प्रदर्शन करने वाला है। जो श्रीलंकाई गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने का माद्दा रखता है।

टी-20 सीरीज में हार्दिक पांड्या इस खिलाड़ी पर जताएंगे पूरा भरोसा

श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) पर पूरा भरोसा जताएंगे।

ईशान किशन ने अर्न्तराष्ट्रीय टी20 करियर में अब तक कुल 21 टी20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान 129 के स्ट्राइक से 589 रन बना चुके हैं।

ये भी पढ़ें- भारत के पास जहीर खान जैसा नया खतरनाक गेंदबाज, 36 महीने से टीम इंडिया में वापसी का कर रहा इतंजार

वहीं इसके पहले ईशान किशन ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में शानदार दोहरा शतक लगाया था। ऐसे में उम्मीद है कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ईशान किशन t20 सीरीज में पारी की शुरुआत के लिए शुभमन गिल के साथ मैदान पर होंगे।

मेहमान टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर लेगा यह बल्लेबाज

t20 सीरीज के दौरान ईशान किशन मेहमान टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर लेने की पूरी कोशिश करेंगे। ईशान किशन ने कुछ दिनों पहले बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में मौका पाकर शानदार दोहरा शतक लगाया था। उस मुकाबले में ईशान किशन के बल्ले से 131 गेंदों पर 210 रनों की करारी पारी निकली थी।

ऐसा लग रहा था कि मुकाबले में उनके बल्ले से तिहरा शतक निकल सकता है, लेकिन वह 210 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। अपनी इस पारी के दौरान ईशान किशन ने 24 चौके और 10 छक्के उड़ाने का कारनामा भी किया था। ईशान किशन के इस दमदार प्रदर्शन को देखकर श्रीलंका के गेंदबाज पहने हुए हैं।

नेट पर करते हैं जबरदस्त अभ्यास

आपको बताते चलें कि इशान किशन अब परिचय की मोहताज नहीं है उन्होंने बल्ले से अपना परिचय साबित किया है।

ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में दोहरा शतक जड़ने के बाद पीटीआई को इंटरव्यू देते हुए खुलासा किया था कि वह नेट पर करीब 600 गेंदों का सामना करते हैं और जिसमें से 200 गेंदों पर उनकी कोशिश रहती है कि बड़े शॉट खेले जाएं।

श्रीलंका के खिलाफ t20 सीरीज के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार और शिवम मावी।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है :

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें :रणजी ट्रॉफी में ईशान किशन जैसी बल्लेबाजी कर रहे ये 2 युवा, भारतीय टीम के लिए ठोक चुके हैं मजबूत दावेदारी