Placeholder canvas

Ind vs SL : संजू सैमसन टी20 सीरीज से बाहर, इस बिग हिटर को किया गया शामिल, आईपीएल में 164 की स्ट्राइक से मचा चुका धमाल

Ind vs SL : लगता है कि संजू सैमसन की किस्मत उनसे रूठी हुई हैं। ये ही कारण है जब श्रीलंका के खिलाफ उम्मीद थी कि वह तीनों टी 20I का हिस्सा होंगे। तब पहले टी20I में वह चले नहीं और अब बाकी टी 20I में चोट के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया हैं।

श्रीलंका सीरीज से संजू सैमसन को किया गया रूल आउट, पहले टी20I में घुटने में लगी थी चोट

पहले टी20I में फील्डिंग करते हुए संजू सैमसन के घुटने में चोट लग गई थी। जिसके बाद आज वह टीम के साथ पुणे नहीं गए। उनके घुटने का स्कैन किया गया। जिसके लिए वह मुंबई में ही रुक गए। स्पेशलिस्ट के राय पर उन्हें आराम दिया गया है। जिस कारण अब वह बाकी दोनों टी20I का हिस्सा नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें- क्या हार्दिक पांड्या होंगे T20 टीम के नियमित कप्तान? इन 3 कारणों से बन जाते हैं धोनी जैसे अहम

इस बिग हिटर को मिला मौका, आईपीएल में 164 की स्ट्राइक रेट से ठोके है रन

उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से जीतेश शर्मा की जोड़ा गया हैं। विदर्भ के लिए खेलने वाले ये विकेटकीपर बल्लेबाज गेंद के बिग हिटर है। वह फिलहाल पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं। पिछले साल उन्हें टीम से खेलने का मौका भी मिला था।

29 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 12 मैच में 234 रन बनाए थे। उनके ये रन 164 की स्ट्राइक रेट से आए थे। इस दौरान उन्होंने 12 छक्के और 22 चौके भी लगाए थे। जीतेश के नाम 76 टी20I में 148 की स्ट्राइक रेट से 1787 रन है। इस दौरान वह 74 छक्के भी लगा चुके हैं।

अब ये देखना होगा कि जीतेश अपने को मिले इस मौके का कितना फायदा उठा पाते है। साथ ही क्या हार्दिक पांड्या उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह देते भी है या नहीं।

 टी 20I के लिए भारत की अपडेटेड स्क्वाड

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जीतेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।

ये भी पढे़ं- IND vs SL: सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, 3 बदलाव संभव; ऐसे हो सकती है प्लेइंग 11