Placeholder canvas

श्रीलंका टीम को लगा बड़ा झटका, मोहाली टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाला ये खिलाड़ी हुआ बाहर

भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट में इंडिया ने मेहमान टीम को एक पारी और 222 रनों की कड़ी मात दी थी। ऐसे में यह टीम सीरीज के दूसरे में अंतिम टेस्ट मुकाबले में वापसी करने की जुगत में है मगर अब इस टीम को शानदार वापसी करने की उम्मीदों को काला झटका लगा है।

Pathum Nissanka को लेकर एक बुरी खबर आई है। कहा जा रहा है कि यह श्रीलंकाई खिलाड़ी भारत के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जाने वाले डे- नाइट टेस्ट से बाहर हो सकता है। इस खिलाड़ी ने मोहाली टेस्ट में भारत के गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए शानदार अर्धशतक बनाया था।

इस बल्लेबाज के जाने से और कमजोर होगी श्रीलंका की बल्लेबाजी

PATHUM NISANKA 2मोहाली टेस्ट मैच में Pathum Nissanka ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 133 गेंदों का सामना करके 61 रन बनाए थे। इसके बावजूद भी श्रीलंका की पूरी टीम 174 रनों पर अपने सभी विकेट खोकर पवेलियन लौट गई थी। इस खिलाड़ी नेनंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाया था अगर यह खिलाड़ी वास्तव में चोटिल हो होकर दूसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर हो जाता है तो देखने वाली बात यह होगी कि दूसरे टेस्ट मैच में नंबर 3 पर श्रीलंका टीम की तरफ से बल्लेबाजी के लिए कौन सा खिलाड़ी टीम में शामिल किया जाएगा।

खबरों की माने तो श्रीलंका क्रिकेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस खिलाड़ी की चोट के बारे में बताते हुए कहा कि Pathum Nissanka को पीठ में चोट के चलते दूसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर रहना पड़ सकता है।

श्रीलंका क्रिकेट टीम के अधिकारी ने की पुष्टि, Pathum Nissanka का खेलना संदिग्ध

DINESH CHANDIMAL1

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने क्रिकवायर से बातचीत के दौरान कहा,” Pathum Nissanka को पिछली कुछ चोटों से पीठ में दर्द हो रहा है। हम इनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं मगर उनका खेलना नामुमकिन है।” मान लीजिए अगर यह खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गया तो ऐसे में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए श्रीलंका की टीम में दो खिलाड़ी मौजूद हैं।

दिनेश चंडीमल (Dinesh Chandimal) और कुसल मेंडिस (Kusal Mendis)। यह दोनों ही खिलाड़ी अब तक टेस्ट प्रारूप में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं मगर अगर इन्हें मौका मिलता है तो नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम के लिए बड़ी पारी खेलने की कोशिश में करेंगे।

एक तरफ जहां विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चंडीमल ने अपनी पिछली नौ पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है तो दूसरी तरफ कुसल मेंडिस ने लगभग 15 महीने से कोई भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है।

ये भी पढ़ें- IND vs SL : आज होगा डे-नाइट टेस्ट मुकाबला, जानिए किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया