Placeholder canvas

IND vs SL: कप्तान बदला..ओपनर भी, बड़े बदलाव के साथ पहले वनडे में ऐसे नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

टीम इंडिया: भारत श्रीलंका के खिलाफ टी20I सीरीज अपने नाम करने के बाद उनसे ओडीआई में भिड़ने को तैयार हैं। ओडीआई में कई दिग्गजों की वापसी होगी। वहीं टीम का नेतृत्व टीम फुल टाइम कैप्टन रोहित शर्मा करेंगे। ऐसी नजर आ सकती है पहले ओडीआई में टीम की प्लेइंग इलेवन।

रोहित शर्मा और ईशान किशन करेंगे ओपनिंग

रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे। फॉर्म में वापसी करने का उनके पास ये बेहतरीन मौका है। इस साल ओडीआई वर्ल्ड कप भी होना है ऐसे में कैप्टन का फॉर्म में आना बेहद जरूरी है। वहीं उनके साथ हाल में ओडीआई में दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन नज़र आयेंगे।

वहीं मिडिल ऑर्डर में तीसरे नंबर पर महान खिलाड़ी विराट कोहली खेलेंगे। इसके अलावा चौथे नंबर पर 360 डिग्री प्लेयर सूर्यकुमार नजर आयेंगे। इसके अलावा नंबर पांच पर ओडीआई में 2022 में भारत के पाई सबसे बेहतरीन रहे श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करेंगे।

बतौर ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौका

इसके अलावा बतौर ऑल राउंडर टीम में अक्षर पटेल को जगह मिलेगी। वहीं हार्दिक पांड्या बतौर फास्ट गेंदबाजी ऑल राउंडर टीम का हिस्सा होंगे। हार्दिक नंबर छह तो अक्षर नंबर सात पर बल्लेबाजी करते नजर आयेंगे।

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा और विराट कोहली की भारतीय टी20 में वापसी हो सकती है मुश्किल? राहुल द्रविड़ ने किया इशारा

मोहम्मद शमी की होगी वापसी

तेज गेंदबाजी में ओडीआई में छह महीने बाद 32 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी होगी। शमी ने टी20I में वापसी के बाद खूब प्रभावित किया था उम्मीद है कि ओडीआई में भी वो ऐसा ही करेंगे।

इसके अलावा उनके साथ उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज नज़र आयेंगे। वहीं स्पिन गेंदबाज में कुलदीप यादव को मौका मिल सकता हैं। उमरान मलिक के आंकड़े ओडीआई क्रिकेट में अभी तक अच्छे रहे हैं। वहीं सिराज ने पिछले साल काफी अच्छी बॉलिंग की थी।

पहले ओडीआई के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी ,मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक

ये भी पढ़ें- Ind vs SL : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से अचानक बाहर हुए जसप्रीत बुमराह