Placeholder canvas

IND vs SL: दूसरे वनडे में श्रीलंका ने जीता टाॅस, टीम इंडिया में हुई इस धाकड़ प्लेयर की एंट्री, जानें प्लेइंग 11

भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला आज, 12 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है।

हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी।

टीम इंडिया में हुई इस धाकड़ प्लेयर की एंट्री

आज के मुकाबले में भारतीय टीम के कुलदीप यादव को अंतिम 11 में मौका मिला है। उन्हें पिछले मुकाबले में चोटिल हुए युजवेंद्र चहल की जगह दी गई है।

इसके अलावा श्रीलंका ने तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका और बल्लेबाज पथुम निसांका को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इन दोनों की जगह नुवानिदु फर्नांडो और लाहिरू कुमारा को टीम में मौका मिला है।

कप्तान और पूर्व कप्तान से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है भारतीय टीम को

वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने विराट कोहली के शानदार शतक और कप्तान रोहित शर्मा के बेहतरीन अर्धशतक के दम पर टीम इंडिया ने गुवाहाटी में श्रीलंका को 67 रनों से धूल चटाई थी।

ऐसे में एक बार फिर भारतीय क्रिकेट फैंस को अपने कप्तान और पूर्व कप्तान से दूसरे वनडे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने की आस है।

ये भी पढ़ें- तैयार हो रहा वीरेंद्र सहवाग जैसा एक और बड़ा बिगर हिटर, बल्ले से बरसा रहा जमकर रन, जल्द हो सकती है टीम इंडिया में वापसी

ईडन गार्डन में रोहित ने खेली की 264 रनो की पारी

ईडन गार्डन मैदान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए फेवरेट रहा है। रोहित शर्मा ने 8 वर्ष पहले इसी मैदान पर और इसी टीम के खिलाफ 264 रनों की शानदार पारी खेली थी।

वनडे सीरीज के पिछले मुकाबले में भी उनके बल्ले से 67 गेंदों पर 83 रनों की शानदार पारी आई थी। ऐसे में एक बार फिर वह इस मैदान पर श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर खबर लेना चाहेंगे।

घरेलू मैदान पर श्रीलंका से एक भी सीरीज नहीं हारी है टीम इंडिया

आपको बताते चलें कि घरेलू मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका से एक भी सीरीज नहीं आ रही है। दोनों देशों के बीच अब तक 10 वनडे सीरीज में भिड़ंत हुई है

इस दौरान भारत ने 9 सीरीज अपने नाम की है, जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही थी। भारत और श्रीलंका के बीच अकेली आ रही तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में भी मेजबान टीम 1-0 से आगे है।

ये भी पढ़ें :Ind vs SL : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से अचानक बाहर हुए जसप्रीत बुमराह

5 साल बाद कोलकाता में वनडे खेलने उतरी है टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम आज श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलने के लिए मैदान पर उतरी है। इससे पहले भारत ने साल 2017 के सितंबर महीने में ईडन गार्डन पर अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला था।

टीम इंडिया अब तक इस मैदान पर कुल 21 वनडे मुकाबले खेल चुकी है। जिनमें उसे 12 मुकाबलों में जीत मिली है और 8 मुकाबलों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा था। एक मुकाबला ऐसा रहा है जिसमें नतीजा नहीं निकल सका था।

श्रीलंका के कप्तान सीरीज करना चाहेंगे बराबर

तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका के लिए शतक लगाकर सुर्खियों में आए कप्तान दासून शनका दूसरे वनडे मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

उन्होंने गुवाहाटी में अपनी टीम के लिए नाबाद शतक बनाया था। अब श्रीलंका के फैंस चाहेंगे कि वे इस मुकाबले में कि मेहमान टीम को जीत दिलाकर सीरीज 1-1 से बराबर करवाने का का कारनामा करें।

ये रही टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज.

ये रही श्रीलंकाई टीम

अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, धनंजया डि सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, लाहिरू कुमारा, कसुन राजिथा

ये भी पढ़ें :IND vs SL: मैच में दिखा हाईवोल्टेज ड्रामा, पहले मोहम्मद शमी ने की मांकडिंग, फिर कप्तान रोहित ने दिखाई दरियादिली