Placeholder canvas

IND vs SL: पहले टी20 मुकाबले में जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच आज यानी कि 3 जनवरी से तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत शाम 7:00 बजे से होगी। मेजबान टीम की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) के हाथों में है वही मेहमान टीम की कमान दासून शनका संभाल रहे हैं।

हार्दिक पांड्या की अगुवाई अगुवाई में युवा टीम मैदान पर उतरेगी। श्रीलंका की टीम भी युवा खिलाड़ियों के ही भरोसे भारत दौरे पर आई है। दोनों टीमें युवा हैं ऐसे में आज के मुकाबले में कड़ी टक्कर होने की भी उम्मीद जताई जा रही है।

रोहित, राहुल और कोहली की गैरमौजूदगी में श्रीलंका की मेहमानवाजी कर रही है भारत

मेजबान टीम इंडिया श्रीलंका टीम की मेहमानवाजी विराट कोहली केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बगैर कर रही है। श्रीलंका की टीम ने पिछले साल एशिया कप में भारतीय टीम को सुपर 4 के एक मुकाबले में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। लेकिन t20 वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था।

ये भी पढ़ें- IND vs SL: आकाश चोपड़ा ने पहले टी20 के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, संजू सैसमन को दी जगह, देखें लिस्ट

जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी में श्रीलंका की टीम भारतीय टीम पर दबाव बनाने की कोशिश में होगी। मगर मेजबान टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो मेहमान टीम को अकेले हार की कगार पर ला खड़ा कर सकते हैं।

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले के लिए पिच रिपोर्ट

भारत और श्रीलंका के बीच पहला t20 मुकाबला मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह वही मैदान है जहां पर भारतीय टीम ने साल 2011 का वनडे वर्ल्ड कप श्रीलंका को हराकर अपने नाम किया था। अगर बात करें वानखेड़े की पिच की तो इस पिच पर बल्लेबाज फायदे में रहेंगे।

मैदान की बाउंड्री छोटी है ऐसे में बल्लेबाजों को छक्कों की बरसात कर सकते हैं। दूसरी तरफ बॉलर्स इस मुकाबले में पारी के आखिरी ओवर में कुछ लाभ ले सकते हैं। इस मैदान पर स्पिनरों की भूमिका को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता है।

पहले टी-20 के दौरान ऐसा रहने वाला है मौसम

जब भी मुंबई स्थित वानखेडे स्टेडियम में मुकाबला होता है तो सबके जेहन में एक बार बारिश की बात जरूर आती है। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले इस मुकाबले में पूरे दिन धूप रहेगी और शाम के समय हल्की गर्मी होने की बात कही जा रही है।

मुंबई के अगर आज के दिन के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया जा रहा है दूसरी तरफ न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की बात कही जा रही है।

ये भी पढ़ें:IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पहले T20 में ऐसे हो सकती है भारतीय प्लेइंग 11, नंबर-3 पर उतर सकता है ये धुरंधर