Placeholder canvas

IND vs WI: वेस्टइंडीज ने जीता टाॅस, टीम इंडिया में डेब्यू कर रहा यह स्टार प्लेयर, जानें प्लेइंग 11

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज (Team India vs West Indies) के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मुकाबला ओवल के क्वींस पार्क में खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी।

आपको बताते चलें कि टीम इंडिया साल 2006 के बाद से वेस्टइंडीज के विरुद्ध एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है। पिछली बार जब तब 2019 में भारतीय टीम ने विंडीज़ का दौरा किया था।

उस दौरान टीम इंडिया ने विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में वेस्टइंडीज दौरे पर 2-0 से वनडे सीरीज जीती थी। जबकि सीरीज का एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। मेजबान टीम पर अब सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है। एक हार विंडीज के सीरीज जीतने के सपनों पर पानी फेर देगी।

आवेश खान करेंगे डेब्यू

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आवेश खान वनडे क्रिकेट में डेब्यू करेगें। आईपीएल में अपने प्रदर्शन से उन्होंने काफी प्रभावित किया है। आवेश का यह वनडे इंटरनेशनल में पहला मैच हो रहा है।

टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर है फॉर्म में

Shikhar Dhawan

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और शुभम न गिल (ShubhMan Gill) ने शतकीय साझेदारी करके टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी।भारत के कप्तान शिखर धवन सिर्फ 3 रनों से अपना शतक पूरा करने से चूक गए थे।

दूसरी तरफ शुभमन गिल ने पवेलियन लौटने से पहले 64 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। जबकि नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर ने 54 रनों की पारी खेलकर अपने इरादे जाहिर किए थे। ऐसे में इन तीनों खिलाड़ियों से एक बार फिर भारतीय फैंस अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाए होंगे।

आज का मैच जीतकर लगातार आठवीं हार से बचना चाहेगी विंडीज़

2 212

मेजबान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम आज के मुकाबले में भारत को मात देकर पिछले 7 मैचों से चले आ रहे हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी। वेस्टइंडीज को इससे पहले बांग्लादेश के हाथों 0-3 की कड़ी हार झेलनी पड़ी थी। दूसरी तरफ भारतीय टीम अपने कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई में दूसरा वनडे मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

पहले वनडे में 3 रनों से जीती थी टीम इंडिया

IND vs WI

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का आज दूसरा मैच खेला जा रहा है। सीरीज के पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 3 रनों से पराजित करके सीरीज में 1-0 की शानदार बढ़त ले ली है। टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत में सात विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 308 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 305 रन ही बना सकी थी।

भारत के लिए इस मुकाबले में शिखर धवन ने 97 रनों की पारी खेली थी। जबकि उनके साथी ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhaman Gill) ने 64 और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 54 रन बनाए थे। जबकि वेस्टइंडीज के लिए काइल मेयर्स(Kyle Meyers) ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए थे।

उनके अतिरिक्त ब्रेडेन किंग (Bredon king) भी अर्धशतक लगाने में सफल रहे थे। टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर, यजुवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट हासिल किए थे।

ये रही टीम इंडिया (प्लेइंग इलेवन):

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, आवेश खान।

ये रही वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन):

शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमराह ब्रूक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स, हेडन वॉल्श जूनियर।

ये भी पढ़ें- लंबे समय बाद टीम इंडिया को मिला वीरेंद्र सहवाग जैसा धाकड़ बल्लेबाज, अकेले मैच पलटने की रखता है क्षमता