Placeholder canvas

IND vs WI: ईशान किशन या ऋषभ पंत…केएल राहुल की जगह कौन कर सकता है रोहित के साथ ओपनिंग? जानिए

टीम इंडिया ने हाल ही में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई में तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में मेजबान टीम को बुरी तरह रौंद दिया है। वनडे सीरीज 3-0 से जीतने के बाद अब भारतीय टीम T20 सीरीज में भी फतह हासिल करने की कोशिश करेगी।

सीरीज की शुरुआत आज यानी कि 29 जुलाई को हो रही है। T20 सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिडाड में रात्रि 8:00 बजे से खेला जाएगा। दूसरी तरफ वनडे सीरीज के दौरान आराम करने के बाद टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) T20 सीरीज के लिए टीम में लौट चुके हैं। ऐसे में उनके साथ पारी की शुरुआत करने का जिम्मा ईशान किशन (Ishan Kishan) या फिर ऋषभ पंत (Rishabh pant) को मिलेगा यह देखने वाली बात होगी।

किसे मिलेगा पारी की शुरुआत का मौका

आपको बताते चलें कि रोहित शर्मा T20 सीरीज के लिए टीम में लौट चुके हैं जबकि केएल राहुल (KL Rahul) अभी भी टीम से बाहर हैं। ऐसे में फैंस के मन में बड़ा सवाल यह है कि केएल राहुल की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत का जिम्मा किसे मिलेगा।

इस रेस में ईशान किशन के साथ ऋषभ पंत का भी नाम शामिल है। ऐसा इसलिए क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत से पारी की शुरुआत करवाई गई थी ऐसे में अगर ऋषभ पंत को पारी की शुरुआत करने का मौका मिलता है तो यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।

ऐसे ओपनर पर दांव खेलेंगे जो T20 विश्वकप में निभाए रोहित का साथ

ishan rishabh1

भारतीय क्रिकेट टीम को मौजूदा समय में एक ऐसे सलामी बल्लेबाज की जरूरत है जो आगामी टी-20 विश्व कप में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने का जिम्मा उठा सके। ऐसे में ऋषभ पंत के मुकाबले ईशान किशन का पलड़ा ज्यादा भारी दिखाई पड़ रहा है क्योंकि उन्होंने पिछले दिनों ओपनिंग करते हुए भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।

दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा ऋषभ पंत को ओपनिंग बल्लेबाजी का मौका देकर उन्हें भी आजमाना चाहते होंगे। जिससे कि टीम इंडिया के पास वर्ल्ड कप से पहले सलामी जोड़ी के लिए विकल्प उभर कर सामने आ सकें। हाल फिलहाल ऐसा माना जा सकता है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में ऋषभ पंत या इशान किशन में से किसी एक खिलाड़ी को पारी की शुरुआत का मौका मिल सकता है।