Placeholder canvas

IND vs WI: दूसरे T20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसे हो सकती हैं Team India की प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया (Team India) कोलकाता के ईडन गार्डेंस में विंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में मिली जीत से उत्साहित नजर आ रही है। T20 सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) ने वनडे सीरीज़ में 3-0 से विंडीज का व्हाइटवाश किया था और विंडीज़ को पहले टी20 मुकाबले में 5 विकेट की हार का सामना करना पड़ा है।

पहला मुकाबला जीतने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की निगाहें दूसरा मैच जीतकर सीरीज जीतने पर होंगी। तो दूसरी तरफ दूसरा T20 मैच कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के लिए करो या मरो वाला मुकाबला होगा। इस मुकाबले को हर हाल में विंडीज़ के कप्तान कीरोन पोलार्ड जीतना चाहेंगे। क्योंकि दूसरा T20 गंवाते ही सीरीज जीतने की होड़ से बाहर हो जाएगी।

T20 सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला जाएगा। पहला T20 मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त बना चुकी Team India को अगर सीरीज जीतनी है तो दूसरे टी-20 मैच में सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ उतरना होगा। आइए जानते हैं दूसरे T20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम किस संभावित प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं।

1-रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

rohit eden2

Team India के कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर सीमित ओवरों की क्रिकेट में टीम का नेतृत्व बखूबी कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने विंडीज के खिलाफ अब तक खेले चारों मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

T20 सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में 40 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। ऐसे में एक बार फिर भारतीय फैंस को रोहित शर्मा से दूसरे टी-20 मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

2-ईशान किशन /ऋतुराज गायकवाड

ishan ritu

दूसरी T20 मैच में Team India के कप्तान रोहित शर्मा अपने साथ पारी का आगाज करने के लिए एक बार फिर इशान किशन पर भरोसा जता सकते हैं। अगर दूसरे टी-20 मैच में ईशान किशन को मौका नहीं मिलता है तो उनकी जगह पर ऋतुराज गायकवाड पारी की शुरुआत करेंगे।

आईपीएल के पिछले सत्र में अपने बल्ले से धूम मचाने वाले ऋतुराज गायकवाड को श्रीलंका के खिलाफ टी20 में डेब्यू का मौका मिला था। मगर उस दौरान वे बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। लेकिन यह सलामी बल्लेबाज अब घरेलू सरजमीं पर अपनी ताकत दिखा सकता है।

दूसरे टी-20 मुकाबले के लिए Team India के कप्तान रोहित शर्मा को ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड में से किसी एक को चुनना होगा। देखना यह दिलचस्प होगा कि आखिरकार दूसरे T20 मैच के लिए रोहित किसे मौका देते हैं।

3-विराट कोहली (Virat Kohli)

virat@ind

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में विराट कोहली केवल 70 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके अलावा विराट कोहली वनडे सीरीज में भी बुरी तरह असफल रहे थे। ऐसे में अब उनके फैंस T20 सीरीज के दूसरे मैच में बड़ी पारी की उम्मीद लगाए होंगे। विराट कोहली का भारत के लिए दूसरे टी-20 मैच में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना लगभग तय है।

4-ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

rishabh@pantपहले टी-20 मैच में सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौटने वाली ऋषभ पंत से घरेलू सरजमीं पर फैंस बड़ी पारी की उम्मीद लगाए थे मगर उन्होंने सस्ते में आउट होकर फैंस को निराश किया।

अब ऋषभ पंत दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग के साथ अपने बल्ले से भी बेहतरीन योगदान देने की कोशिश में होंगे। इस विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह अंतिम 11 में लगभग पक्की है।

5-सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

surya@

सूर्यकुमार यादव मिडिल ऑर्डर में आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। इसकी बानगी उन्होंने T20 सीरीज के पहले ही मुकाबले में दे दी है। विंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में यह बल्लेबाज उस दौरान क्रीज पर आया जब भारतीय टीम दबाव में थी।

मगर इस खिलाड़ी ने मैदान पर आते ही अपने बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करते हुए Team India को संकट से उबारने में अपना योगदान दिया। उन्होंने इस मुकाबले में नाबाद 34 रनों की शानदार पारी खेली। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टी-20 मुकाबले में इस बल्लेबाज को जरूर प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहेंगे।

6-वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)

venki six win ind

Team India के कप्तान रोहित शर्मा के लिए नंबर 6 पर बदलाव करना काफी मुश्किल भरा काम होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि T20 सीरीज के पहले मुकाबले में वेंकटेश अय्यर ने इसी नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आखिरी गेंद पर छक्का जड़ते जड़कर भारत को शानदार जीत दिलाई थी।

उन्होंने इस मुकाबले में नाबाद 24 रनों की बेहतरीन पारी भी खेली थी। ऐसे में इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को दूसरे टी20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना लगभग तय है।

7-शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)

shardul@1

दूसरे T20 मुकाबला में नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए दूसरे आलराउंडर के रूप में शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है। आपको बता दें, पहले T20 मैच में हर्षल पटेल को मौका मिला था। उन्होंने पहले टी-20 मैच में दो विकेट लिए थे मगर उन्होंने इसके लिए काफी रन खर्च किए थे। ऐसे में रोहित शर्मा दूसरे T20 मैच के लिए शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकते हैं।

8-दीपक चाहर (Deepak Chahar)

chahar@1दीपक चाहर वर्तमान में भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं इस बात में कोई दो राय नहीं है। पहले मुकाबले में उन्हें और रोहित शर्मा ने मौका दिया था लेकिन उन्होंने 9 की इकोनॉमी के साथ सिर्फ एक विकेट हासिल किया था। इस गेंदबाज के पास नई गेंद से विकेट लेने की काबिलियत है। ऐसे में दूसरे T20 मैच में रोहित इस खिलाड़ी को दोबारा आजमा सकते हैं।

9-भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

bhuvi21

Team India के सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को रोहित शर्मा दूसरे टी-20 मैच में भी उतार सकते हैं। पहले टी-20 मुकाबले में उन्होंने पहले ही और में अपनी स्विंग से वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को छकाया था।

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग पहले ही ओवर में अपना विकेट गवा बैठे थे। पहले टी-20 मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी में पुरानी धार देखने को मिली थी। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर भुनेश्वर कुमार पर विश्वास जता सकते हैं।

10-यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

chahal@1

विंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में स्पिनर यजुवेंद्र चहल को टीम प्रबंधन ने मैदान पर उतारा था। उन्होंने इस मुकाबले में 1 विकेट भी लिया था।

इस गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से कई बार मौके भी बनाए मगर खराब फील्डिंग के कारण उन्हें अधिक कामयाबी नहीं मिल सकी। मगर अभी तक उनका प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है। ऐसे में Team India के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टी-20 मैच में भी यजुवेंद्र चहल को मौका दे सकते हैं।

11-रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)

ravi bisnoi@1

अपने डेब्यू मुकाबले में कमाल करने वाले रवि बिश्नोई पर पहले T20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने विश्वास जताकर मौका दिया था। युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई पहले टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा की उम्मीदों पर बिल्कुल खरे उतरे थे। उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए कुल 17 रन देकर 2 विकेट लिए थे।

इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला था। मुकाबला जीतने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने रवि बिश्नोई की जमकर सराहना की थी। ऐसे में माना जा सकता है कि दूसरे टी-20 मैच में भी रोहित शर्मा इस युवा खिलाड़ी को मौका देना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: आज होगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला, जानिए कब-कहां और कैसे देखें मैच की LIVE स्ट्रीमिंग