Placeholder canvas

IND vs WI : हार के बाद छलका कीरोन पोलार्ड का दर्द, बताया भारतीय टीम के खिलाफ कहां हुई चूक

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से कड़ी शिकस्त दी।

सीरीज के पहले वनडे में मिली हार से विंडीज की टीम अब सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। भारत के हाथों पहला मैच गंवाने के बाद कप्तान कीरोन पोलार्ड ने निराशा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि 22 ओवर पहले मैच खत्म होना काफी निराशाजनक है।

कीरोन पोलार्ड ने स्वीकार की गलतियां

polard2मुकाबले की समाप्ति के बाद किरॉन पोलार्ड ने कहा,”22 ओवर बचे रहते हारना एक बड़ी बात है। बल्लेबाजी के दौरान हमसे कई गलतियां हुई। हमने 10-30 ओवरों के बीच हमने विकेट गंवाए और हम पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी भी नहीं कर पाए। सीरीज में आगे जाते हुए हमें तकनीक के मामले में बेहतर होना होगा।”

हमें टीम पर गर्व है

polard 3विंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने आगे कहा,”पिछले कुछ दिन हमारे टीम के मुश्किल भरे रहे हैं और इसलिए मुझे अपनी टीम पर गर्व हैं। इस मैदान पर टॉस का बहुत बड़ा महत्व है। ओस के कारण गेंद बहुत गीली हो जाती है। जब हम बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब गेंद घूम रही थी और अब वह सीधी बल्ले पर जा रही थी।”

कीरोन पोलार्ड ने जेसन होल्डर की जमकर तारीफ

कीरोन पोलार्ड

इसके अतिरिक्त विंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने बेटिंग में शानदार प्रदर्शन करने वाले जेसन होल्डर की जमकर सराहना करते हुए कहा,”पिछले कुछ महीनों में जेसन ने अच्छा खेल दिखाया है, हां वह पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं लेकिन हमारी टीम में वह इस स्थान पर सही बैठते हैं और उनकी भूमिका अहम है। जेसन का अर्धशतक, एलेन की पारी, अल्जारी की गेंदबाजी मैच में हमारे लिए सकारात्मक पहलू रहें।”

गौरतलब है इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले विंडीज को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया था। मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया और विंडीज की टीम को 43 ओवर 5 गेंदों में 176 रनों पर पवेलियन भेज दिया। 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतक की बदौलत 28 ओवर में 4 विकेट गंवा ते हुए 178 रन बनाकर मैच जीत लिया।

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा की कप्तानी में खेला पहला मैच, सिर्फ 4 ही गेंद विराट कोहली कर सकें बल्लेबाजी, फिर भी बनाया ये रिकाॅर्ड