Placeholder canvas

IND vs WI: रनआउट में गलती किसकी? केएल राहुल ने गंवाया अपना विकेट तो सूर्यकुमार से हो गए नाराज, देखिए Video

भारत की पारी की शुरुआत ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा के साथ की। ये दांव भारत के काम नहीं आया क्योंकि केमार रोच ने रोहित को 5 पर आउट किया। उसके बाद विराट कोहली (18) और ऋषभ पंत (18) ने दूसरे विकेट के लिए 30 रन जोड़े, ओडियन स्मिथ ने एक ही ओवर में दोनों बल्लेबाजों को हटाकर मेजबान टीम को झटका दिया।

सूर्यकुमार और केएल राहुल के बीच हुई 91 रन की साझेदारी

20220209 161735 scaled

उसके बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला दोनों ने कुल 91 रन जोड़े, पर अपने अर्धशतक से केवल एक रन पहले ताल मेल में कमी के कारण केएल राहुल रन आउट हुए। वाशिंगटन सुंदर अब बीच में सूर्यकुमार यादव के साथ मौजूद है। इन दोनों से टीम को काफी उम्मीद होगी।

खुद की कॉल पर अर्धशतक से एक रन पहले रन आउट हुए केएल राहुल

रन आउट होने से पहले ही केएल ने अपने गेयर बदलने शुरू किए थे। इतनी बेहतरीन पारी खेलने के बाद आउट होने का यह एक निराशाजनक तरीका था। 48 रन पर बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने गेंद को डीप कवर प्वाइंट की तरफ फ्लिक किया।

शॉट लगते ही उन्होंने दो रन के लिए सुर्यकुमार को कॉल किया। दूसरा रन पूरा करने से पहले वह बीच मे अचानक से रुक गए जिसके चलते अकील होसैन के थ्रो पर विकेटकीपर ने उन्हें रन आउट कर दिया।

रुकने के बाद उन्होंने फिर दौड़ा लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। रन आउट होने के बाद वह सूर्यकुमार पर गुस्सा करते देखे गए। जबकि वह खुद की गलती और कॉल के कारण रन आउट हुए।

वेस्टइंडीज टीम का नेतृत्व कर रहें है निकोलस पूरन

images 57 4आज भारत की टीम में केवल एक बदलाव हुआ जहां ईशान किशन के जगह केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में एंट्री मिली। वहीं आज वेस्टइंडीज के कपतान पोलार्ड चोट के कारण टीम से बाहर है। उनके बदले युवा विकेटकीपर निकोलस पूरन कप्तानी कर रहे है। निकोलस ने अभी तक बतौरक प्तान शानदार काम किया है।

ये भी पढ़ें- क्या ढूंढ लिया गया विराट कोहली का विकल्प? MSK प्रसाद ने बताया इस खिलाड़ी को तीसरे नंबर का दावेदार