Placeholder canvas

IND vs WI : सूर्यकुमार यादव-वेंकटेश अय्यर ने मचाया तूफान, 6 ओवर में बना डालें 90 रन; जड़े 9 सिक्स

भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता के इडेन गार्डेंस मैदान पर खेले गए मैच में दर्शकों को भरपूर रोमांच देखने को मिला।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के शीर्षक्रम के बल्लेबाजों ने थोड़ा निराश जरूर किया मगर, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए ऐसी तबाही मचाई की विंडीज के गेंदबाज बेदम नजर आए। इन दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने पारी की आखिरी के 6 ओवर में तेज तर्रार 90 रन कूट डाले।

37 गेंदों में हुई 90 रनों की साझेदारी

22 4सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और वेंकटेश अयर (Venkatesh Iyer) के मध्य 37 गेंदों में 91 रनों की पार्टनरशिप हुई। जिसमें वेंकटेश अय्यर ने 19 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 35 रनों की पारी खेली।

वहीं, सूर्यकुमार यादव ने साझेदारी में 44 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया तीसरे टी-20 मुकाबले में 184 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

सूर्यकुमार और वेंकटेश ने निभाई जिम्मेदारी

Suryakumar Yadav

पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का शीर्ष क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया। ऐसे में एक समय भारत का स्कोर 93 रन पर 4 विकेट हो गया था।

इसके बाद क्रीज पर आए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने भारतीय पारी को संभाला और विकेट पर टिकने के बाद विस्फोटक अंदाज में विंडीज के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ कर रख दी।

सूर्यकुमार यादव ने नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर 65 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 7 छक्के भी जड़े। दूसरी तरफ वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने 35 रन बनाने के लिए महज 19 गेंदों का सामना किया। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 4 चौके और 2 छक्के लगाए। खास बात यह रही कि इन दोनों बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 180 से अधिक रहा।

गौरतलब है अगले साल आईसीसी T20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। और टीम इंडिया ने लय भी पकड़ ली है। अगर किसी मुकाबले में भारत का शीर्षक्रम नाकाम हो जाता है तो मध्यक्रम के बल्लेबाज आकर टीम को संभालते हैं। और इतना ही नहीं अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच का रुख भी मोड सकते हैं। सूर्यकुमार यादव और व्यंकटेश अय्यर ने विंडीज के खिलाफ तीसरे T20 मैच में कुछ ऐसा ही कर दिखाया है।