Placeholder canvas

IND Vs WI: पहले वनडे में ऐसा हो सकता हैं Team India का गेंदबाजी क्रम, चहल-कुलदीप की जोड़ी मचा सकती है धमाल

भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला एकदिवसीय मैच 6 फरवरी को खेलेगा। इस एकदिवसीय सीरीज में बुमराह को आराम दिया गया है, वहीं Team India के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक अश्विन भी टीम का हिस्सा नहीं है।

ऐसे में सबके मन मे ये ही सवाल है कि Team India किस गेंदबाजी अटैक के साथ पहले मैच में उतरेगी जिससे उनको इन दोनों की कमी न महसूस हो।

तेज गेंदबाज ( मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर )

images 42 8

जहां तक तेज गेंदबाजों का सवाल है, Team India में मोहम्मद सिराज की चोट के बाद वापसी हुई है। सिराज हाल फिलहाल में अच्छे फॉर्म में रहे है, जिस कारण बुमराह की गैर मौजूदगी में उनका होना तय है। मोहम्मद सिराज के साथ ही Team India दीपक चाहर और शार्दुल के साथ जाना पसंद करेंगी।

images 37 8

दीपक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच में Team Indiaको दो शुरुआती विकेट दिलवाए थे। ऐसा करने में भारत के गेंदबाज काफी समय से नाकाम हो रहे थे। ये देखते हुए उनका भी टीम में होना तय है। वहीं तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर शार्दुल टीम की पसंद होंगे।

शार्दुल हमेशा ही एक ओवर में दो विकेट निकालने के लिए जाने जाते है। टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा था। ऐसे में पहले एकदिवसीय मैच में टीम सिराज, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर के साथ उतरेगी।

स्पिन अटैक ( युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव)

images 43 10

वही बहुत समय से क्रिकेट मैदान से दूर रही ‘कुलचा’ की जोड़ी की पहले एकदिवसीय मैच में वापसी की उम्मीद है। युजवेंद्र तो साउथ अफ्रीका दौरे में टीम का हिस्सा थे पर कुलदीप के बिना वह बेअसर दिखे।

युजवेंद्र और कुलदीप की जोड़ी को सबसे सफल स्पिन जोड़ी में से एक माना जाता है। उनके टीम में रहते हुए विपक्षी टीम मिडिल ओवरों में दिक्कत में नज़र आती है। देखने वाली बात होगी कि इस बार कुलचा की ये जोड़ी क्या कमाल करती है।

ये भी पढ़ें- IND Vs WI: पहले वनडे में ऐसा हो सकता हैं Team India का बल्लेबाजी क्रम, ऋतुराज को मिल सकता है ओपनिंग का मौका