Placeholder canvas

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम में एक मौका पाने के लिए तरस रहा ये स्टार, कप्तान धवन कर रहे लगातार नजरअंदाज

IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरूआती दोनों मुकाबले जीत कर भारत ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इन मुकाबलों में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल लगभग सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई, जबकि एख खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे पर ऐसा भी मौजूद है, जिसे अब तक के मैचों में टीम की तरफ से खेलने का मौका ही नहीं मिला। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऋतुराज गायकवाड़ हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गये दोनों वनडे मैचों में ऋतुराज गायकवाड़ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर थे। हालांकि, सीरीज शुरू होने से पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि ऋतुराज गायकवाड़ को धवन के साथ ओपनिंग के लिये उतारा जा सकता है। ओपनिंग तो दूर ऋतुराज गायकवाड़ को मिडल ओर्डर में भी जगह नहीं दी गयी।

IND vs WI

IND vs WI : ऋतुराज गायकवाड़ आयरलैंड दौरे पर गये थे

इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ आयरलैंड दौरे पर गये थे, जहां वे टीम इंडिया की ओर से कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाये। कुछ समय पहले तक आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन देखने लायक था, जबकि पिछले कुछ मुकाबलों से उनकी बल्लेबाजी का फॉर्म बिगड़ा है।

आईपीएल 2022 के मुकाबलों में भी वे कुछ खास नहीं खेल पाये। इस दौरान 14 मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 368 रन निकले। ऐसे में टीम इंडिया में उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को लेने में समय नहीं लगेगा।

सीरीज की बात करें तो भारत ने अपनी लय बरकरार रखते हुए खए बार फिर एक वनडे सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने नाम कर ली है। पहला वनडे टीम इंडिया ने 3 रनों से, जबकि दूसरा वनडे 2 विकेट से जीता। इसके साथ ही टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को लगातार 12वीं बार द्विपक्षीय सीरीज में हराने का रिकॉर्ड भी बनाया है। पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था।

वनडे सीरीज के बाद भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जो 29 जुलाई से शुरू होगी।