Placeholder canvas

IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में राहुल द्रविड़ के सामने खड़े हैं ये तीन बड़े सवाल

भारत वेस्टइंडीज से पहला ओडीआई खेलने को तैयार है। पर इस सीरीज शुरू होने से पहले कोच Rahul Dravid के पास कई सवाल है जिनके जवाब उनको ढूंढने है। टीम में कई बड़े नाम गायब है। जिस कारण टीम कॉम्बिनेशन एक बहुत बड़ा मसला होने वाला हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे से पहले कोच Rahul Dravid के सामने है ये तीन बड़े सवाल

1. कौन होगा शिखर धवन का जोड़ीदार

images 17 3

Rahul Dravid के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा कि आखिर कौन होगा शिखर धवन का ओपनिंग जोड़ीदार। टीम में ओपनिंग बैट्समैन के रूप में ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन और शुभमन् गिल मौजूद हैं।

जहां अगर फॉर्म की बात करे तो ईशान किशन पहली पसंद होने चाहिए। पर ईशान अगर सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरते है तो भारत के दोनों ओपनिंग पेयर लेफ्ट हैंडेड हो जायेंगे। इसके चलते राहुल द्रविड़ के पास एक बड़ा सवाल होगा कि आखिर वह ऋतुराज, ईशान या गिल में से किसको जगह देंगे।

2. मिडिल ऑर्डर में बहुत विकल्प मौजूद, किसको मिलेगा मौका

images 4 8

जहां मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव की जगह पक्की है। वहीं भारत के पास मिडिल ऑर्डर में संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा , जैसे विकल्प मौजूद है।

अगर Rahul Dravid ओपनिंग में ईशान के बदले ऋतुराज के साथ जाते है तो ईशान और गिल भी मिडिल ऑर्डर के दावेदार होंगें। ऐसे में प्लेइंग 11 में मिडिल ऑर्डर को चुनना एक बहुत मुश्किल काम होगा।

3. स्पिनर ऑल राउंडर या तेज गेंदबाजी ऑल राउंडर

अगर टीम के मिडिल ऑर्डर में दीपक हुड्डा को जगह मिलती है। साथ ही पहले ऑल राउंडर के रूप में रविंद्र जडेजा आते है। तो भारत के पास एक बड़ा सवाल होगा कि आखिर वह दूसरे ऑल राउंडर के तौर पर शार्दुल को जगह देंगे या फिर अक्षर पटेल को। टीम 3 फुल टाइम तेज गेंदबाज के साथ तो उतरेगी ही।

images 18 3

अगर वह अक्षर को जगह देते है तो टीम में दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल के रूप में भारत के पास स्पिन गेंदबाजी के 4 विकल्प हो जायेंगे। इसी तरह अगर शार्दुल को चुना जाता है तो टीम के पास 3 स्पिन गेंदबाजी विकल्प और शार्दुल, और उनके अलावा तीन तेज गेंदबाज विकल्प मौजूद होंगे। अब Rahul Dravid के लिए ये मुश्किल होने वाला है कि वह स्पिन का पलड़ा भारी रखें या तेज गेंदबाजी का।

ये भी पढ़ें- ये हैं वो 3 बदनसीब भारतीय खिलाड़ी, जिन्हें स्क्वाड में शामिल होने के बावजूद नहीं मिला डेब्यू का मौका