Placeholder canvas

IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ क्या इस खिलाड़ी के साथ ओपनिंग करेंगे शिखर धवन?

IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीज वनडे सीरीज की शुरूआत हो रही है। पहला वनडे मुकाबला आज शाम पोर्ट ऑफ स्पेन में खिला जायेगा। वेस्टइंडीज के दौरे पर एक युवा टीम इंडिया गयी है, जिसकी कमान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शिखर धवन संभाल रहे हैं। वहीं, केएल राहुल भी चोटिल हैं। ऐसे में यहां शिखर धवन के साथ ओपनिंग करने वाले खिलाड़ी को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर किसे मौका मिलेगा। माना जा रहा है कि ईशान किशन और शुभमन गिल के बीच ही किसी एक खिलाड़ी को शिखर धवन के साथ ओपनिंग के लिये भेजा जा सकता है। इन दोनों के अलावा एक नाम और ऋतुराज गायकवाड़ का भी है, जिन्होंने पिछले कुछ समय में अपने शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया है।

IND vs WI

IND vs WI : 5 पारियों में 4 शतक

ऋतुराज गायकवाड़ ने साल 2021 की विजय हजारे ट्रॉफी में 5 पारियों में 4 शतक जड़ने का कारनामा किया था। ऐसे में उनका ओपनर के तौर पर चुना जाना लाजमी भी होगा। विजय हजारे ट्रॉफी में दाएं हाथ के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ नें 150 के औसत और 112.92 के स्ट्राइक रेट से 603 रन बनाए थे।

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। हालांकि, कुछ खिलाड़ी टी20 सीरीज के लिये लौट सकते हैं। ऐसे में वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान शिखर धवन के हाथों में है। उनके लिये ओपनिंग खिलाड़ी चुनने का फैसला कठिन हो सकता है, क्योंकि ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल तीनों ही दमदार बल्लेबाज हैं और टीम इंडिया के लिये इससे पहले भी ओपनिंग कर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिये टीम इंडिया में 11 दमदार खिलाड़ियों की जरूरत होगी और सलामी बल्लेबाजों की भूमिका भी अहम होने वाली है। ऐसे में शिखर धवन को सोच समझ कर फैसला लेना होगा।