Placeholder canvas

IND vs WI : क्या बारिश की भेंट चढ़ जाएगा तीसरा वनडे? Ravindra Jadeja ने शेयर की वेदर रिपोर्ट

IND vs WI :भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मुकाबला की सीरीज खेली जा रही है। अब तक इस सीरीज के कुल 2 मैच खेले जा चुके हैं जबकि तीसरा एवं अंतिम मुकाबला खेला जाना शेष है। सीरीज का अंतिम वनडे मुकाबला 27 जुलाई यानी कि आज पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाना है।

एक तरफ जहां मेहमान टीम इस मुकाबले को जीतकर विंडीज का क्लीन स्वीप करना चाहेगी। तो वहीं, मेजबान टीम इस मुकाबले को जीतकर अपनी लाज बचाने की कोशिश करेंगी। लेकिन इन दोनों टीमों की उम्मीदों पर बारिश पानी फेर सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि तीसरे वनडे मुकाबले के दिन पोर्ट ऑफ स्पेन में मूसलाधार बारिश की आशंका व्यक्त की जा रही है। ऐसे में तीसरा वनडे मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो सकता है।

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंस्टा पर शेयर किया बारिश का वीडियो

jadeza bat

आपको बताते चलें कि टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौसम से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया है। जिसे देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाने वाला तीसरा वनडे मुकाबला बारिश के कारण धुल सकता है।

2 242

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर स्टेडियम का एक वीडियो साझा किया है। जिसमें मूसलाधार वर्षा होती दिखाई दे रही है। ग्राउंड को कवर्स से ढका गया है। बारिश के कारण भारतीय टीम का नेट सत्र भी रद्द करना पड़ा था।

दूसरी तरफ कुलदीप यादव भी T20 सीरीज खेलने के लिए त्रिनिडाड पहुंच गए हैं। यूपी के कानपुर से ताल्लुक रखने वाले कुलदीप यादव ने भी अपने होटल के कमरे से एक वीडियो साझा किया है इस वीडियो में भी तेज बारिश होती दिखाई दे रही है।

तीसरे वनडे मुकाबले में हैं बारिश की संभावना

rain cri

अगर एक्यूवेदर (AccuWeather) की रिपोर्ट पर गौर करें तो पोर्ट ऑफ स्पेन में बुधवार के दिन बारिश की संभावना 80% से ज्यादा है। और 5 मिमी से ज्यादा बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना है और रुक- रुक कर बरसात हो सकती है।

जबकि अगर तापमान की बात करें तो मुकाबले के दौरान वहां का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा। जबकि 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मान लीजिए मुकाबला होता है तो ऐसी स्थिति में दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों को लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है। लेकिन मुकाबला होगा इस बात की संभावनाएं काफी कम नजर आ रही हैं।

गौरतलब है कि पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दोनों वनडे मुकाबलों में दोनों टीमों ने हर बार 300 से अधिक रनों के आंकड़े को पार किया है।एक तरफ जहां पहले वनडे मुकाबले में भारत ने 3 रनों से जीत हासिल की थी तो वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया को 2 विकेट से जीत मिली थी।

ये भी पढ़ें- काम न आया मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज का अर्धशतक, शाहरुख खान ने अंतिम ओवर में टीम को दिलाई जीत