Placeholder canvas

IND vs WI: दूसरे ODI में शिखर धवन की टीम से कट सकता है इस खिलाड़ी का पत्ता, देखें भारत की संभावित प्लेइंग-11

IND vs WI : पहले वनडे में शानदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया आज दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरेगी। बता दें कि आज का मुकाबला अगर टीम इंडिया जीत लेती है, तो 2-0 की बढ़त के साथ सीरीज भी जीत लेगी। वहीं दूसरी तरफ निकोलस पूरन चाहेंगे कि वे आज के मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी करे।

भारतीय कप्तान शिखर धवन आज के मैच को लेकर काफी गंभीर होंगे। ऐसे में वे चाहेंगे कि उनकी प्लेइंग 11 दमदार हो, जो इस मैच को जिताने में भी सहयोग करे। पिछले मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ था। गेंदबाजों और बल्लबाजों सभी ने कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसकी बदौलत टीम को तीन रनों से जीत मिली। पिछले मैच के प्रदर्शन को ध्यान में रखते ही शायद ही शिखर धवन अपनी टीम में कोई बदलाव करना चाहें।

पिछले मैच में शिखर धवन के साथ शुभमन गिल सलामी बल्लबाज के तौर पर देखे गये थे। दोनों ने 119 रन की कमाल की पार्टनरशिप की थी। धवन तीन रनों से अपना शतक से चूक गये थे, जबकि शुभमन गिल ने 64 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। ऐसे में सलामी बल्लेबाजों के तौर पर आज के वनडे में भी इन्हीं दोनों की जोड़ी देखने को मिल सकती है। तीसरे नंबर पर पिछले मैच में श्रेयस अय्यर ने भी कप्तान को निराश नहीं किया और उन्होंने भी अर्धशतक बनाया। ऐसे में उनका भी टीम में बरकरार रहना तय ही है।

IND vs WI

IND vs WI : मिडल ऑर्डर को एक मौका और दिया जा सकता है

टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों में से एक मात्र सूर्यकुमार यादव ही कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाये थे, लेकिन सिर्फ एक मैच की खराब पारी के कारण उन्हें प्लेइंग 11 से हटाया तो नहीं जा सकता। वे भी आज के वनडे में खेलते दिखेंगे। ़

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। पहले वनडे के लिये टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर का जिम्मा संजू सैमसन दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल पर था, जो मौके का फायदा नहीं उठा पाये। इनकी पारियां ज्यादा बड़ी तो नहीं था, लेकिन आज के वनडे में इस मिडल ऑर्डर को एक मौका और दिया जा सकता है।

गेंदबाजों की बात करें तो जैसा कि पिछले मैच में देखा गया है कि सभी गेंदबाजों ने ही कमाल का प्रदर्शन किया था, एकमात्र प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा, तो ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा का रिप्लेसमेंट शायद आज के मैच में मुमकिन हो सकता है। उनकी जगह कप्तान अर्शदीप सिंह या आवेश खान में से किसी एक को मौका दे सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पेटल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, आवेश खान/अर्शदीप सिंह।