Placeholder canvas

IND vs ZIM: आज होगा भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला ODI, जानिए कब-कहां और कैसे देखें मैच की LIVE स्ट्रीमिंग

IND vs ZIM: भारतीय क्रिकेट टीम 6 साल में दूसरी बार जिंबाब्वे दौरे पर वनडे क्रिकेट खेलने के लिए पहुंची हुई है। टीम इंडिया ने इससे पहले साल 2016 में जिंबाब्वे की सरजमी पर सीमित ओवरों की सीरीज खेली थी। अब 6 साल में दोबारा भारतीय टीम जिंबाब्वे दौरे पर तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलने तैयार है। सीरीज का पहला मुकाबला आज, 18 अगस्त को खेला जाएगा।

जानिए कब और कहां और कैसे देखें भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहले मैच का लाइव प्रसारण। आइए जानते हैं डिटेल्स में ।

केएल राहुल होंगे टीम के कप्तान (IND vs ZIM)

KL Rahul

भारतीय टीम केएल राहुल (KL Rahul) के नेतृत्व में जिंबाब्वे दौरे पर तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम के उप कप्तान होंगे।

दूसरी तरफ मेहमान टीम की कमान रेजिस चकबवा (Rezis Chakbva) संभालते नजर आएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि क्रेग इर्विन चोट के कारण टीम से बाहर हैं।

टीम इंडिया और जिंबाब्वे के बीच पहला वनडे मुकाबला कब खेला जाएगा? (IND vs ZIM)

harare sc cricket

भारतीय क्रिकेट टीम और जिंबाब्वे के बीच पहला वनडे मैच 18 अगस्त, दिन – गुरुवार को खेला जाना है।

टीम इंडिया और जिंबाब्वे के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले की टाइमिंग क्या रहेगी?

पहले वनडे मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 12:45 बजे से होगी। और अगर टॉस की बात करें तो टॉस मुकाबला शुरू होने से 30 मिनट पहले होगा।

इंडिया और जिंबाब्वे के बीच पहले वनडे मुकाबले का लाइव प्रसारण किस चैनल पर देखने को मिलेगा? (IND vs ZIM)

क्रिकेट फैंस को भारत और जिंबाब्वे के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखने को मिलेगा।

टीम इंडिया और जिंबाब्वे के बीच खेले जाने वाले वनडे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग किस प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी?

भारत और जिंबाब्वे के बीच पहले वनडे मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग फैंस को सोनी लिव एप पर देखने को मिलेगी।

जिंबाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है (IND vs ZIM)

: केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उपकप्तान), ऋुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर।