Placeholder canvas

IND vs ZIM: 244 के तूफानी स्ट्राइक से सूर्या ने बल्ले से मचाई तबाही, भारत ने जिम्बाब्वे को दिया 187 का लक्ष्य

IND vs ZIM : टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव (61) और केएल राहुल (51) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत जिंबाब्वे के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही है।

ऐसे में जिंबाब्वे की टीम को मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए निर्धारित 20 ओवरों में 187 रनों की दरकार होगी। भारत के लिए इस मुकाबले में केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के अलावा विराट कोहली ने 26 रनों का योगदान दिया। जिंबंबे के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा दो विकेट सीन विलियमसन ने अपने नाम किए।

सूर्यकुमार यादव का तूफानी अर्धशतक

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। उन्होंने आज के मुकाबले में जिंबाब्वे के खिलाफ सिर्फ 25 गेंदों पर छह चौके और 4 छक्के लगाकर 244 के स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने मैदान के चारों तरफ से खेले और जिंबाब्वे के गेंदबाजों की जमकर खबर ली।

ये भी पढ़ें- IND vs NED : रोहित शर्मा के इस मास्टरस्ट्रोक से भारत को मिली एकतरफा जीत, नीदरलैंड को 56 रनों से रौंदा

केएल राहुल का लगातार दूसरा अर्धशतक

भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के बल्ले का आतंक जारी है। उन्होंने लगातार दूसरे मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाया है। केएल राहुल ने जिंबाब्वे के खिलाफ 35 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 3 गगनचुंबी छक्कों की बदौलत 145.71 की स्ट्राइक रेट से कुल 51 रन ठोके।

उन्होंने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ भी 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। लेकिन केएल राहुल भारत के लिए खेलते हुए टूर्नामेंट के पहले तीन मुकाबलों में फ्लाप साबित रहे थे। हालांकि, अब जब भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है तो केएल राहुल का फॉर्म में लौटना एक सुखद संकेत है।

विराट और रोहित का ऐसा रहा प्रदर्शन

भारत के कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में सिर्फ प्यारा गेंदों पर 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान दो चौके लगाए। बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाने वाले विराट कोहली ने इस मैच में 25 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों की बदौलत 26 रनों का योगदान दिया।

दिनेश कार्तिक की जगह पंत को मौका, पंत ने भी किया निराश

पिछले चार मुकाबलों में लगातार फ्लॉप रहे दिनेश कार्तिक को आज प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। ऐसे में उनकी जगह पर कप्तान रोहित में ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। हालांकि, ऋषभ पंत भी इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके और 5 गेंदों का सामना करते हुए 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें सीन विलियमसन ने अपना शिकार बनाया।

जिंबाब्वे के इन गेंदबाजों के खाते में गए विकेट

जिंबाब्वे के लिए मुकाबले में विलियमसन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। उन्होंने विराट कोहली(26) और ऋषभ पंत (3) को पवेलियन भेजा। जबकि एक- एक सफलता ब्लेसिंग मुजरबानी और सिकंदर रजा को मिली। सिकंदर रजा ने केएल राहुल (51) को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, ब्लेसिंग मुजरबानी ने कप्तान रोहित शर्मा को डगआउट वापस भेजा।

ये भी पढ़ें- SA vs NED: नीदरलैंड ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ऐसे पलटा मैच और साउथ अफ्रीका के जबड़े से छीन लिया जीत