Placeholder canvas

बांग्लादेश दौरे के लिए इंडिया ए टीम का हुआ ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बीते बुधवार को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संशोधित स्क्वायड का ऐलान किया है। इसके साथ ही बांग्लादेश दौरे के लिए इंडिया ए टीम की भी घोषणा की है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 4 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज से ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और यश दयाल (Yash Dayal) को बाहर का रास्ता दिखाया है। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों की जगह पर ऑलराउंडर शाहबाज अहमद और कुलदीप सेन को टीम में रखा गया है।

अंडर-19 के कप्तान को भी मिली टीम में जगह

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम के अपडेटेड स्क्वायड के ऐलान के साथ ही बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली चार दिवसीय दो मुकाबलों की सीरीज के लिए टीम इंडिया ए का भी ऐलान किया है। इस टीम की अगुवाई का जिम्मा अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपा गया है।

उत्तर प्रदेश से सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को भी टीम में जगह मिली है। जबकि यूपी से ताल्लुक रखने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर सौरभ कुमार ने भी स्क्वाड में जगह बनाई है।

साथ ही अंडर-19 टीम इंडिया के कप्तान यश धुल को टीम में शामिल किया गया है। भारत ए की टीम अपना पहला मुकाबला 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक खेले गी। दूसरा एवं अंतिम मुकाबला 6 दिसंबर से 9 दिसंबर तक भारत ए की टीम खेलेगी।

ये भी पढ़ें- लंबे समय बाद भारतीय टीम को मिला सुरेश रैना जैसा 3D प्लेयर, अकेले दम पर मैच पलटने की है क्षमता

केरल से इस खिलाड़ी को मिली टीम में जगह

भारत ए का चयन करते समय चयनकर्ताओं ने केरल के रोहन कुन्नुमल को स्क्वाड में पहली बार जगह दी है। केरल के इस क्रिकेटर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। साल 2022 में इस खिलाड़ी के बल्ले से नौ प्रथम श्रेणी मुकाबलों में कुल 4 शतक आए हैं।

सौरभ कुमार को मिली राष्ट्रीय टीम में जगह

सौरभ कुमार बीते वर्ष के फरवरी महीने से राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे थे। कुछ दिनों पहले उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ए के स्क्वायड में जगह दी गई थी। इस दौरान उन्होंने आखिरी मुकाबले में 9 विकेट चटका कर मेजबान टीम को 1-0 से सीरीज जिताने में अहम योगदान दिया था। ऐसे में उन्होंने दो सीजन के 12 रणजी ट्रॉफी मुकाबलों में कुल 58 विकेट हासिल किए थे।

पहले मुकाबले के लिए इंडिया ए की टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और अतीत सेठ।

दूसरे मुकाबले के लिए इंडिया ए की टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतीत शेठ, चेतेश्वर पुजारा, केएस भरत (विकेटकीपर) और उमेश यादव।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश दौरे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, रवींद्र जडेजा समेत दो स्टार खिलाड़ी हुए बाहर