Placeholder canvas

IND vs SL: निर्णायक टी20 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 91 रन से हराया, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

IND vs SL: टीम इंडिया द्वारा दिए गए 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम 16.4 ओवर में 137 रन ही बना सकी। ऐसे में श्रीलंका की टीम को इस मुकाबले में 91 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।

मेहमान टीम के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा कुसल मेंडिस और कप्तान दासून शनाका ने 23-23 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम ने 44 रनों के कुल योग पर अपने दो विकेट गंवा दिए।

जबकि श्रीलंका का तीसरा विकेट 51 रनों के कुल योग पर अविष्का फर्नांडो के रूप में गिरा। 3 टी-20 मुकाबलों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में हारने के बाद श्रीलंका 1-2 से सीरीज गंवा दी है।

बड़े लक्ष्य का दबाव नहीं झेल सकी श्रीलंका की टीम

मुकाबले में 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 16 ओवर 4 गेंदों में 137 रनों पर ढेर हो गई। का के लिए सबसे ज्यादा कुसल मेंडिस और कप्तान दासून शनाका ने 23-23 रन बनाए। चरित असलंका ने 19 और पथुम निसंका ने 15 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए।

ये भी पढ़ें :“फ्लॉवर समझा है क्या फायर है मैं…”, तूफानी सेंचुरी जड़ने के बाद सोशल मीडिया पर छा गए सूर्यकुमार यादव

भारत के इन गेंदबाजों ने किया है मुकाबले में शानदार प्रदर्शन

टीम इंडिया के लिए तीसरे टी-20 मुकाबले में 2.4 और गेंदबाजी करके अर्शदीप सिंह ने 20 रन के एवज में कुल 3 विकेट हासिल। कप्तान हार्दिक पांड्या, चहल और उमरान मलिक को दो-दो विकेट मिले। जबकि एक विकेट अक्षर पटेल ने भी अपने नाम किया। बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने श्रीलंका से 2-1 से सीरीज जीत ली है।

सूर्यकुमार यादव ने लगाया विस्फोटक शतक

सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान भारत के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 26 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया। अर्धशतक लगाने के बाद भी सूर्य का तूफान नहीं थमा।

पारी के आखिर तक अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने इस मुकाबले में अपना शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 45 गेंदों का सामना किया। सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले 219.61 के स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हुए कुल 51 गेंदों पर सात चौके और 9 छक्के लगाकर नाबाद 112 रन बनाए हैं।

श्रीलंका के इन गेंदबाजों के हिस्से में आए थे विकेट

भारत के खिलाफ इस मुकाबले में सबसे ज्यादा दो विकेट मधुशनाका ने लिए। इसके लिए उन्होंने चार ओवर में कुल 55 रन खर्च किए थे। वानिंदू हसारंगा ने 4 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट लिया। वहीं, कसून रजीथा और चमिका करुणारत्ने को भी 1-1सफलता मिली।

ये भी पढ़ें :रोहित शर्मा और विराट कोहली की भारतीय टी20 में वापसी हो सकती है मुश्किल? राहुल द्रविड़ ने किया इशारा