Placeholder canvas

IND vs WI: जानिए कैसे हारा हुआ मुकाबला जीत गई टीम इंडिया, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के पहले मैच में मेहमान टीम ने विंडीज को 3 रनों से पटखनी देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए थे। भारत के लिए इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज और कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने सबसे अधिक 97 रन बनाए थे। जबकि उनके साथी ओपनर खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने भी 64 रनों का योगदान दिया था।

दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भी 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। वेस्टइंडीज के लिए इस मुकाबले में गुडाकेश मोती और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो विकेट लिए। जबकि अकील हुसैन और रोमारियो शेफर्ड को एक-एक सफलता मिली।

विंडीज को आखिरी ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 15 रन, मिली 3 रनों से हार (IND vs WI)

india bvowling

मेजबान वेस्टइंडीज को पहले वनडे मुकाबले में भारत के हाथों 3 रनों से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा है। मुकाबले में मोहम्मद सिराज द्वारा फेंके गए अंतिम ओवर में विंडीज को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे मगर वह 11 रन ही बना पाई। वेस्टइंडीज के लिए काइल मेयर्स ने 75 रन और ब्रैड न किंग ने 54 रनों की शानदार पारी खेली।

वही, रोमारियो शेफर्ड 39 रन और अकील हुसैन ने 33 रनों का योगदान दिया। हालांकि ये वेस्टइंडीज की टीम को जीत नहीं दिला सके। रोमारियो शेफर्ड और अकील हुसैन नाबाद पवेलियन लौटे थे। भारत के लिए इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और यजुवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए थे।

शतक से चूके धवन मगर खेली कप्तानी पारी (IND vs WI)

2 204रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 99 गेंदों का सामना करके 10 चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 97.98 की स्ट्राइक रेट के साथ 97 रनों की शानदार पारी खेली।

हालांकि, वह अपना शतक पूरा करने से चूक गए और मोती की गेंद पर शमराह ब्रुक्स को कैच थमा कर पवेलियन लौटे। उनके अलावा भारत के लिए शुभ्मन गिल ने 53 गेंदों का सामना करके छह चौकों और दो छक्कों की बदौलत 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए श्रेयस अय्यर ने 57 गेंदों पर 54 रन बनाए।

गौरतलब है कि पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान को 3 रनों से परास्त किया है। ऐसे में भारतीय टीम तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। भारत द्वारा मिले 309 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए। वेस्टइंडीज की टीम मुकाबले में 305 रन ही बना पाई थी। वेस्टइंडीज की तरफ से काइल मेयर्स ने सबसे ज्यादा 75 रनों की पारी खेली थी। जबकि ब्रेड न किंग ने 54 और शम राह ब्रुक्स ने 46 रनों का योगदान दिया था।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: पहले वनडे में मिली शानदार जीत के बाद भी खुश नहीं हैं कप्तान शिखर धवन, जानिए वजह