Placeholder canvas

भारत में टूटे कोरोना के सभी रिकार्ड, 24 घंटे में मिले 1 लाख से ज्यादा मरीज

भारत में कोरोना का कहर फिर से तेजी से बढ़ रहा है और अभी तक कोरोना ने बीते साल के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं दिन–प्रतिदिन कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। जिसके बाद भारत अमेरिका के बाद दूसरा सबसे ज्यादा कोरोना मामलों वाला देश बन गया है।

जानकारी के अनुसार, रविवार को देश में कोरोना के 1,03,844 नए मामले सामने आए है। वहीं 477 लोगों की इस  कोरोना वायरस के कारण मौत हो गयी है। इससे पहले देश में आखिरी बार कोरोना के सबसे ज्यादा मामले बीते साल 17 सितंबर को आए थे जब एक दिन में कोरोना के 98,795 लाख केस दर्ज किए गए थे। वहीं भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की शुरुआत करीब 52 दिन पहले हुई थी, लेकिन अब पहली लहर से भी ज्यादा पीक देखने को मिल रही है मामलों में करीब 7 गुने की बढ़ोतरी हुई। वहीं कोरोना से होने वाली साप्ताहिक मौतों के आंकड़ों में भी करीब 59 फीसदी की उछाल आया है।

corona virus 1

वहीं रविवार को कोरोना संक्रमण के ऐक्टिव केसों की संख्या में 50,000 से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। अब ऐक्टिव केसों की संख्या 7 लाख के पार हो गई है जो महज तीन दिन पहले 6 लाख थी। बीते सप्ताह यानी 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच कोरोना के 5,45,325 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह बीते साल 28 सितंबर से 4 अक्टूबर वाले सप्ताह से भी ज्यादा है जब कोरोना के 5.5 लाख नए मामले दर्ज किए गए थे।

इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। रविवार को महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 57,074 नए केस सामने आए जो किसी भी एक दिन में अब तक का सबसे है। वहीं रविवार को मुंबई में भी हाइएस्ट सिंगल डे केस का रेकॉर्ड बना और 11,206 नए मामले सामने आए। वहीं इस वजह से महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर पहली वाली से ज्यादा रफ्तार से बढ़ रही है।

इसे देखते हुए उद्धव ठाकरे सरकार ने राज्य में वीकेंड लॉकडाउन लागू करते हुए कई पाबंदियां लगाई हैं। दिन में धारा 144 तो रात में कर्फ्यू लगाने की घोषणा करी है।  महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन लागू करने की रविवार को घोषणा करी है साथ ही, सोमवार से 30 अप्रैल तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू करने की भी घोषणा की गयी है।

CORONA

वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने भी महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से लगने वाली अपनी सीमाओं को सील कर देगी। यहां से लोगों की आवाजाही को बंद किया जाएगा। वहीं कोरोना की स्थिति को देखते हुए बिहार में सभी स्कूल और कॉलेजों को 11 अप्रैल तक बंद रखा जाएगा।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत कोविड-19 मामलों में अमेरिका के बाद दूसरा सबसे ज्यादा कोरोना मामलों वाला देश बन गया है।