Placeholder canvas

पहले टेस्ट में इन 11 भारतीय खिलाड़ियों को मिल सकती हैं जगह, इन 4 को बैठना पड़ सकता हैं बाहर

भारतीय टीम और वेस्टइंडीज की टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 4 अक्टूबर से राजकोट के मैदान पर खेला जायेगा. इस मैच के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार हैं.

बता दें, कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी.

इस प्रकार हो सकती हैं वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम : 

केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी

इन चार खिलाड़ियों को किया जा सकता हैं टीम से बाहर 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को अपने चार खिलाड़ियों को टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना होगा, क्योंकि भारत के दल में कुल 15 खिलाड़ी शामिल हैं. जिसमे से 11 ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. वहीं बाकि 4 खिलाड़ी बेंच पर बैठकर मैच देखेंगे.

बता दें, कि पहले टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता हैं.