Placeholder canvas

अगर इन 16 खिलाड़ियों के साथ भारत गया ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलने, तो मिल सकती हैं जीत

21 नवंबर से लेकर 18 जनवरी तक भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना हैं. भारतीय टीम को अपने इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे मैच, चार टेस्ट मैच व तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी हैं.

भारतीय टीम इस 6 दिसम्बर से लेकर 7 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. बता दें, कि भारतीय टीम आजतक अपने क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सीरीज नहीं जीत पाई हैं.

भारत के पास इस बार ऑस्ट्रेलिया की धरती में टेस्ट सीरिज जीतने का एक अच्छा मौका होगा, क्योंकि इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर जैसे स्टार खिलाड़ी नहीं होंगे.

दरअसल, यह दोनों ही स्टार खिलाड़ी मार्च में बॉल टेम्परिंग के दोषी पाए गए थे. जिसके चलते इनदोनों खिलाड़ियों पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने एक साल का प्रतिबन्ध लगाया हुआ हैं.

स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर की अनुपस्थिति में भारत के पास सीरीज जीतने का यह एक ख़ास मौका हैं. भारतीय टीम इंग्लैंड में तो 4-1 से टेस्ट सीरिज हार गई थी, लेकिन भारत ऑस्ट्रेलिया में इतिहास बना सकती हैं.

भारतीय टीम के पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण हैं जो ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को उन्ही की धरती पर परेशान कर सकता हैं. भारत के गेंदबाजो ने इंग्लैंड में भी काफी अच्छी गेंदबाजी की थी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसम्बर से लेकर 7 जनवरी तक होने वाली इसी टेस्ट सीरीज के चलते हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में उन 16 खिलाड़ियों का नाम बताएंगे, जिन्हें अगर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भेजा जाए , तो वह भारत को टेस्ट सीरीज जीता सकते हैं.

आइये डालते हैं इन 16 खिलाड़ियों पर एक नजर :

विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन आश्विन, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा