Placeholder canvas

वेस्टइंडीज के खिलाफ चुनी गई टीम से दिग्गज खिलाड़ियों की छुट्टी, इन युवाओं को मिली जगह

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 4 अक्टूबर से शुरू होने वाली हैं. इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया हैं.

भारत की इस टीम में शिखर धवन, करुण नायर, दिनेश कार्तिक जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की छुट्टी हो गई हैं. वहीं मोहम्मद सिराज और मयंक अग्रवाल जैसे युवा खिलाड़ियों को पहली बार भारत की टेस्ट टीम में चुना गया हैं.

बता दें, कि रोहित शर्मा को एक बार फिर भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने टेस्ट टीम से नजरंदाज किया हैं. वहीं जसप्रीत बूमराह और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया हैं.

भारत के इस 15 सदस्यी टीम की कमान विराट कोहली के हाथ में होगी. वहीं अश्विन, पुजारा और रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी टीम में शामिल हैं.

इस प्रकार हैं वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम :

विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविन्द्र जडेजा, रविचन्द्रन आश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर