Placeholder canvas

क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का हुआ निधन

भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम इनदिनों इंग्लैंड की ही धरती में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज का पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच 7 सितंबर से शुरू भी हो गया है.

इस टेस्ट सीरीज के दौरान एक बहुत बुरी खबर भी आई है. दरअसल, कुछ दिन पहले ही इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाफी एलन ओकमैन का निधन हो गया है. उनका निधन 88 साल की उम्र में हुआ है.

उन्होंने इंग्लैंड के लिए कुल 2 टेस्ट मैच खेले हुए है. जिसमे उन्होंने 14 रन बनाये हुए है. उनका जन्म 20 अप्रैल 1933 को हुआ था.

एलन ओकमैन काउंटी क्रिकेट का एक बहुत बड़ा नाम था. उन्होंने 1947 से लेकर 1968 तक करीब 22 साल तक क्रिकेट खेला, उन्होंने ससेक्स की टीम के लिए काउंटी क्रिकेट खेला हुआ है.

उन्होंने काउंटी क्रिकेट में कुल 588 मैच खेले थे. जिसमे उन्होंने 26.17 की औसत से 21800 रन बनाये. इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 101 अर्धशतक भी लगाये. उन्होंने काउंटी क्रिकेट में कुल 736 विकेट भी हासिल किये है. वः एक शानदार ऑलराउंडर माने जाते थे.