Placeholder canvas

भारत देने वाला है चीन को बड़ा झटका, अब करेगा हुवावे और ZTE Corp कंपनियों को बैन

हाल ही में एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है, खबर दरअसल ये है कि भारत की तरफ से चीन को एक और बड़ा झटका देने की तैयारी की जा रही है। देश की अदरुनी और बाहरी सुरक्षा की वजह से भारत सरकार चाइना की कंपनी हुवावे को बैन करने का मन बना रही है। खबर में बताया है कि जून तक इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी की जा सकती है।

हाल ही में भारत सरकार के दो सीनियर ऑफिशर्स ने बताया कि हुवावे की ओर से बनाए गए टेलीकम्युनिकेशन इक्विप्मेंट के इस्तेमाल से इंडियन मोबाइल कंपनियों पर रोक लगा दिया जाएगा। अगर ऐसा कुछ भी हुआ, तो चीन को आर्थिक मोर्चे पर भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए माना जा रहा है कि क्योंकि लद्दाख हिंसा के बाद से ही भारत चाइना के खिलाफ पहले से ही कई सारे कड़े कदम उठा चुके है।

ललल

भारत सरकार के इन दो सीनियर ऑफिशर्स के बताए अनुसार, भारत सरकार का ऐसा मानना है कि नेशनल सिक्योरिटी के लिए खतरा पैदा करने वाले चीन के इस निवेश पर बैन लगा देनी चाहिए। इन्ही सबको चीजों पर ध्यान देते हुए चीनी कंपनियों के खिलाफ भारत की तरफ से ये कड़ा कदम उठाने की तैयारी की जा रही है।

वहीं दूसरी तरफ एक दूसरे सरकारी अधिकारी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए कहा कि – चाइना के टेलीकम्युनिकेशन इक्विप्मेंट की कंपनी ZTE कॉर्प को भी बैन कर सकते है। हालांकि इस चीज की भारत में उपस्थिति बहुत ही कम है। दरअसल इन दोनों कंपनियों पर चीनी सरकार की तरफ से जासूसी करने का आरोप लगाया चुका हैं।

वहीं इन ऑफिशर्स ने ये भी बताया कि भारत सरकार सुरक्षा आशंका और भारतीय निर्माताओं की ज्यादा टेलीकम्युनिकेशन इक्विप्मेंट बनाने की इच्छा को मद्देनरज रखते हुए चाइनिज कंपनी को बैन करने का मन बना लिया है। टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के दो ऑफिशर्स ने कहा कि 15 जून के बाद मोबाइल कैरियर कंपनी केवल सरकार की तरफ से कॉन्ट्रेक्ट कंपनियों से ही कुछ तय इक्विप्मेंट खरीद सकते है।