Placeholder canvas

IND vs SA: पहले वनडे में टीम इंडिया की करारी हार, साउथ अफ्रीका ने दी 31 रन से मात

दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को पहले वनडे मुकाबले में 31 रनों से पराजित किया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय करने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 297 रनों का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी करके 265 रन ही बना पाई।

इस दौरान टीम इंडिया ने 8 विकेट भी खोए। पहला मुकाबला जीतकर दक्षिण अफ्रीका की टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

साउथ अफ्रीका ने रखा था 297 रनों का लक्ष्य

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 297 रनों का लक्ष्य रखा था। 68 रन में 3 विकेट गवां देने के बाद जहां लग रहा था कि साउथ अफ्रीका की टीम लड़खड़ा चुकी है।

images 41 3

वहां साउथ अफ्रीका के कप्तान की कुछ अलग ही मंशा थी। उन्होंने वैन डेर डूसन के साथ 204 रन की शानदार पार्टनरशिप करके भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। बुमराह द्वारा बावुमा का विकेट लेने से पहले कप्तान ने 143 गेंदों पर 110 रन की शानदार कप्तानी पारी खेली। साथ ही वैन डेर डूसन ने केवल 96 गेंदों पर 129 नबाद रन बनाए जिसके चलते साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए।

बावुमा और Rassi ने जड़े शतक

दक्षिण अफ्रीका

तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब होने के बावजूद भी दो अफ्रीकी खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में शानदार शतक जमाये। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने 143 गेंदे खेलकर 110 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके भी लगाए। वहीं, rassi ven der dussen ने भी 96 गेंदों का सामना करते हुए 129 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 4 शानदार छक्के निकले।

काम न आए कोहली, धवन और शार्दुल के अर्धशतक

virat kohli

इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम के दो बल्लेबाजों ने शतक बनाए जबकि टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी अर्धशतक जमाने में कामयाब रहे। भारत के लिए शिखर धवन ने 79 रन बनाए। कोहली ने 51 रन बनाए जबकि आखरी तक क्रीज पर डटे रहे शार्दुल ठाकुर ने भी नाबाद 50 रन बनाए।

केएल राहुल के रूप में पहला विकेट जल्दी गंवाने वाली टीम इंडिया ने लंबे अरसे बाद टीम में वापसी करने वाले शिखर धवन के 79 रन (84 गेंद, 10 चौके) और विराट कोहली 51 रन (63 गेंद 3 चौके) के अर्थशतकों की मदद से मैच पर कुछ देर के लिए अपनी पकड़ बनाए रखी। मगर भारतीय टीम के 138 रनों के स्कोर पर शिखर धवन पवेलियन लौटे। उन्हें केशव महाराज ने चलता किया। जबकि विराट कोहली भी 51 रन बनाकर शम्सी की गेंद पर बावुमा के हाथों लपके गए।

इन गेंदबाजों ने तोड़ी टीम इंडिया की कमर

20220119 221056

फेहलुक वायो 2 विकेट, लुंगी नगीदी 2 विकेट और तबरेज शम्सी 2 विकेट की शानदार गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाजों की कलाई खुल गई। इन तीनों गेंदबाजों ने भारतीय टीम को मैच में बैकफुट पर धकेलने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इनिंग में सबसे पहले अपने 10 ओवर पूरे करने वाले केशव महाराज ने भी भारतीय टीम को एक झटका दिया। जबकि 1 विकेट एडन मर्क्रम के खाते में गया।

अंत में Lord शार्दुल ने नाकाम कोशिश

भारत के लिए नंबर आठ पर बल्लेबाजी करने उतरे शार्दुल ठाकुर ने कुछ हद तक टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए संघर्ष किया। उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए। यह दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 1 शानदार छक्का भी निकला मगर ये खिलाड़ी टीम को जीत नहीं दिला सका।

ताश के पत्तों सी बिखरी टीम इंडिया

2 12

साउथ अफ्रीका टीम द्वारा दिए गए 297 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। कप्तान केएल राहुल 16 गेंदों का सामना करते हुए 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि इसके बाद, लंबे समय के बाद टीम में वापसी करने वाले शिखर धवन ने 84 गेंदें खेल कर 79 रन बनाए। भारतीय टीम को दूसरा झटका 138 के स्कोर पर लगा। इसके बाद से भारतीय टीम के लगातार विकेट गिरते रहे।

धवन के विकेट के बाद टीम इंडिया ने 152 रन के स्कोर पर विराट कोहली का विकेट गंवाया, इसके बाद श्रेयस अय्यर पवेलियन लौट गए। जबकि टीम के स्कोर में 1 रन का ही इजाफा हुआ था कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी आउट हो गए।

अपना पहला वनडे मुकाबला रहे वेंकटेश अयर भी कुछ खास नहीं कर सके। लुंगी एंगिडि ने वेंकटेश को 2 रन के निजी योग पर पवेलियन भेजा। इसके बाद 7 वें विकेट के रूप में आर अश्विन 7 रन बनाकर फेहलुक्वा यो का शिकार बने। 11 गेंदों में 4 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार शम्सी का दूसरा शिकार बने। इस तरह से भारतीय टीम का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 214 रन हो गया।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में लगाई छलांग, Pant को भी फायदा; देखें पूरी लिस्ट