Placeholder canvas

U-19 World Cup: बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा कर भारत ने बनाई सेमीफाइनल में जगह

U-19 World Cup: टीम इंडिया ने ग्रुप-बी के अपने सभी मुकाबलों को जीतकर ग्रुप-स्टेज में अजय रहे। उनका अभियान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 45 रनों की जीत के साथ शुरू हुआ, इसके बाद उन्होंने आयरलैंड को 174 रनों से और युगांडा को 326 रनों से हराकर तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया।

दूसरी ओर, बांग्लादेश को इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा उसके बाद उसने बाउंस बैक करके बारिश से बाधित मैच में कनाडा को आठ विकेट से और संयुक्त अरब अमीरात को नौ विकेट से हरा दिया। वे ग्रुप ए में चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

भारत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह (U-19 World Cup)

आज के मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराने के बाद भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब उसका सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है। आज के मैच के स्टार रहे रवि कुमार जिन्होंने केवल 2 की इकॉनमी से रन देकर तीन विकेट अपने नाम किये। बांग्लादेश मात्र 111 रन में आल आउट हो गया। साथ ही मुश्किल दिख रहे पिच में अंगक्रिश ने 44 रन बना कर भारत को लक्ष्य तक पहुंचने में मदद की।

लगातार अंतराल में भारत ने चटकाए बांग्लादेश के विकेट (U-19 World Cup)

भारत ने टॉस जीत गेंदबाजी का फैसला किया। ये फैसला भारत के लिए बहुत सही रहा। आज भारतीय टीम की ओर से यह शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन रहा।

रवि कुमार ने अपने पांच ओवर के स्पैल में पहले बांग्लादेश को तीन विकेट से झटका दिया और फिर विक्की ओस्तवाल ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर उन्हें गहरी परेशानी में डाल दिया। उसके बाद टीम ने लगातार अंतराल में विकेट गवाएं।

बांग्लादेश के लिए एसएम महरोब ने बनाये सबसे ज्यादा 30 रन

एसएम महरोब और आशिकुर रहीम ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 50 रन जोड़कर उन्हें 100 रन के आंकड़े से आगे बढ़ाया। महरोब अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और लग रहा था कि वह अपनी टीम को 200 रन के करीब पहुंचाने में सफल होंगे।

हालांकि, एक शानदार क्षेत्ररक्षण प्रयास के बाद वह 30 रन पर रन आउट हो गए जिसके चलते बांग्लादेश 37.1 ओवर में 111 रन पर सिमट गया।

रिपोन मोंडल ने भारत को डाला था मुश्किल में, फिर भी 5 विकेट से भारत ने मैच किया अपने नाम (U-19 World Cup)

images 69 4

रन चेस में भारत की शुरुआत काफी खराब रही, इन फॉर्म बैट्समेन हरनुर बिना खाता खोले दूसरे ओवर में आउट हो गए। जिसके बाद अंगक्रिश रघुवंशी और शेक रशीद ने धैर्य पूर्वक बल्लेबाजी करते हुए 70 रन की साझेदारी की रधुवंशी ने 44 और रशीद ने 26 रन बनाए। जिसके बाद रिपोन मोंडल ने 19 ओवर की आखिरी गेंद में और 21 ओवर की पहली गेंद में दोनों सेट बल्लेबाजों को चलता कर बांग्लादेश की वापसी करवाई।

अपने अगले ओवर में मोंडल ने एक बार फिर सिद्धार्थ का विकेट के चटका कर भारत को बैक फुट पर डाल दिया। यूगांडा के खिलाफ स्टार रहे राज बावा भी बिना कोई रन बनाये मोंडल का शिकार बने। जो लक्ष्य आसान दिख रहा था वह भारत के लिए मुश्किल लगने लगा। आखिरकार कप्तान यश के 20 रन की मदद से भारत ने ये मैच 19.1 ओवर रहते अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें- रविचंद्रन अश्विन को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में क्यों नहीं चुना गया? ये रही वजह