भारत ने रचा नया इतिहास, कोरोना वैक्सीनेशन के 100 करोड़ के आंकड़े को किया पार

भारत आज एतिहासिक मुकाम छू लिया है। देश ने 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण के जादूई आंकड़े को छू लिया है। इस मौके पर पीएम मोदी दिल्ली में एक खास कार्यक्रम में शामिल होंगे.। अन्य कई कार्यक्रमों की भी तैयारी है।

आपको बता दें, भारत दुनिया का पहला देश बन गया है जिसने इतनी तेजी से इतने बड़े आंकड़े को छुआ है।

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया 100 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन के लक्ष्य पुरा होने पर एक गीत और एक ऑडियो विजुअल फिल्म लॉन्च करेंगे। इसके अलावा वह केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ आज 100 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन के लक्ष्य पुरा होने पर स्पाइसजेट द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। स्पाइसजेट के सीएमडी डॉ अजय सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगें।