Placeholder canvas

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज से रोहित बाहर, जानिए कौन बना कप्तान और किन खिलाड़ियों को मिली जगह

साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर खेले जाने वाली तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। मांसपेशियों की चोट के चलते टेस्ट टीम से बाहर हुए रोहित शर्मा वनडे सीरीज से भी आउट हो गए हैं। उनकी जगह पर केएल राहुल को टीम इंडिया का वनडे कप्तान बनाया गया है तो वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उप कप्तान पद की जिम्मेदारी दी गई है।

भारत के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने शुक्रवार की रात को इंडिया की वनडे टीम की घोषणा की है। वनडे टीम की घोषणा करने के साथ ही उन्होंने विराट कोहली और बोर्ड के बीच मतभेद पर भी खुलकर बातचीत की है।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम इस प्रकार है

टीम : केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अयर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, आर अश्विन, यूज़वेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।

गौरतलब है कि टीम इंडिया के वनडे फॉर्मेट में भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने काफी दिनों बाद वापसी की है। उनके अलावा आर अश्विन भी काफी दिनों बाद वनडे टीम में शामिल किए गए हैं। आर अश्विन ने हाल ही में आईसीसी t20 वर्ल्ड कप से t20 में वापसी करने में सफल हुए थे। जबकि शिखर धवन श्रीलंका दौरे पर टीम के कप्तान थे। हालांकि, तब बीसीसीआई ने श्रीलंका के दौरे पर दोयम दर्जे की टीम को भेजा था।

कोहली की कप्तानी को लेकर बीसीसीआई ने अब तोड़ी चुप्पी

Virat Kohli

भारत के चयनकर्ता चेतन शर्मा ने विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से अलग करने को लेकर भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाने से पहले उनसे बात की गई थी। वनडे टीम की घोषणा अब हो रही है। ऐसे में नए कप्तान को चुनने में भी लंबा वक्त लिया गया है।

जबकि टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी को लेकर चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा कि आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली ने इस बात की घोषणा करके सबको हैरत में डाल दिया था कि वह वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया की t20 फॉर्मेट में कप्तानी नहीं संभालेंगे। और इस दौरान चयनकर्ताओं ने उन्हें विश्वकप तक रुकने को कहा था। इसके अलावा उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को भी कहा गया था।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के साथ कप्तान कोहली ने भी रचा इतिहास, इस मामले में द्रविड़ और धोनी को पीछे छोड़ा