Placeholder canvas

IND vs PAK: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, इस देश में खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 मुकाबला!

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान (Team India vs Pakistan) के बीच पिछले कई वर्षों से द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन नहीं किया जा रहा है। हालांकि, भारत और पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय टीमें एशिया कप और आईसीसी के टूर्नामेंटों में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर नजर आती हैं।

लंबे अंतराल पर दोनों देशों के बीच मुकाबले खेले जाने पर दोनों देशों के फैंस भारत और पाक के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं। ऐसे में इन फैंस के लिए एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। खबर यह है कि दोनों टीमें मौजूदा साल में एशिया कप और एकदिवसीय विश्वकप में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर होंगी।

इन देशों की मेजबानी में भारत-पाकिस्तान की टीमें होंगी आमने-सामने

भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें अगले साल यानी कि साल 2024 में T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर होंगी।

2024 के आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना है। भारत और पाक की टीम आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर आईसीसी T20 टूर्नामेंट के एक मुकाबले में आमने-सामने नजर आईं थी।

ये भी पढ़ें :अगर इन 11 क्रिकेटरों के साथ उतरी भारतीय टीम, तो बन सकती है आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप जीतने की बड़ी दावेदार

अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड ने दी ये जानकारी

खबरों में आई जानकारी के अनुसार अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अतुल राय ने अपने एक साक्षात्कार में बताया,”फ्लोरिडा में भारत-वेस्टइंडीज मुकाबले को लोकल फैंस की ओर से शानदार रिस्पॉन्स मिला था। मैच के सारे टिकट भी बिक गए थे।

इसलिए हमें लगता है कि अगर भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच भी यहां हो तो इसे फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिलेगा।’ अमेरिका में भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का आयोजन होता रहता है। इसी कड़ी में भारतीय टीम ने पिछले वर्ष वेस्टइंडीज के खिलाफ सिरीज़ का आख़िरी मुक़ाबला फ्लोरिडा में खेला था।

इस टूर्नामेंट में भी होगी भारत और पाक की टक्कर

पिछले साल एशिया कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया गया था। जहां पर श्रीलंका की टीम विजेता बनी थी। अब इस साल से कब का आयोजन सितंबर महीने में किया जाना है। एशिया कप में टीम इंडिया सहित कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

इसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान के अतिरिक्त एक क्वालीफायर टीम भी शिरकत करेगी। एशिया कप के समापन के बाद आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत की सरजमीं पर किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत और पाक की टीमें मैदान पर एक दूसरे से लोहा लेती नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें : “वाह शेरनियों ! गजब का प्रदर्शन दिखाया..”, भारतीय महिला टीम ने जीता एशिया कप तो सोशल मीडिया पर लगा बधाईयों का तांता