Placeholder canvas

IND vs AUS: शतक से चूके अक्षर पटेल, टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाए 400 रन, ऑस्ट्रेलिया पर 223 रनों की बढ़त

IND vs AUS: भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए और इस तरह ऑस्ट्रेलिया के ऊपर 223 रन की बहुत अच्छी लीड हासिल कर ली हैं। भारत की तरफ से जहां रोहित शर्मा ने शतक लगाया वहीं अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने अर्धशतकीय पारी खेली।

टॉड मर्फी ने लिए सात विकेट, मोहम्मद शमी ने खेली आतिशी पारी

भारत की टीम आज तीसरे दिन जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरी तो उन्होंने 144 रन की लीड ले रखी थी। क्रीज पर दो काफी गेंद खेले हुए बल्लेबाज मौजूद थे। रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने आए। टीम टोटल स्कोर में केवल 7 रन ही जोड़ पाई थी कि कल अपने डेब्यू में पांच विकेट हॉल लेने वाले टॉड मर्फी ने रविंद्र जडेजा के रूप में अपना छठा विकेट लिया।

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर के टीम के खिलाड़ी ने 183 के स्ट्राइक से मचाया धमाल, 3 छक्के भी उड़ाए, यूसुफ पठान की टीम को मिली करारी हार

रविंद्र जडेजा 70 रन बना कर उनका शिकार बने। अब लग रहा था कि भारतीय पारी जल्द ही सिमट जाएगी। पर मोहम्मद शमी ने अक्षर पटेल के साथ शानदार साझेदारी कर टीम के टोटल में 52 रन और जोड़े। इस दौरान मोहम्मद शमी का कंट्रीब्यूशन सबसे ज्यादा रहा उन्होंने मात्र 47 गेंद पर 37 रन बनाए जिसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल थे। भारत जब 380 रन पर था टॉड मर्फी ने अपना सातवा विकेट मोहम्मद शमी के रूप में लिया।

मोहम्मद शमी ने अक्षर पटेल का दिया भरपूर साथ, अक्षर ने बनाए 84 रन

शमी का विकेट गिरने के बाद मोहम्मद सिराज अपना विकेट संभाले रहे जिससे अक्षर पटेल को कुछ रन और बटोरने का मौका मिल गया। शमी के आउट होने के बाद भारत के टोटल में 20 रन और जुड़े। अक्षर पटेल 84 रन बना कर पेट कमिंस का शिकार बने। मोहम्मद सिराज ने 19 गेंद खेल 1 रन बनाया। भारत की टीम 400 रन बना कर ऑल आउट हुई।

अक्षर पटेल ने 84 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्होंने अपने व्हाइट गेंद क्रिकेट के बल्लेबाजी फॉर्म को यहां भी कंटिन्यू रखा।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: अगर पहले टेस्ट के तीसरे दिन जीतना है टीम इंडिया को मुकाबला तो करना होगा ये काम!