Placeholder canvas

भारतीय टीम के खिलाड़ी पहली बार इस टी-20 लीग में खेलते हुए आ सकते है नजर

आईपीएल में तो दुनियाभर के खिलाड़ी खेलते हैं, लेकिन दुनिया भर की क्रिकेट लीगों में भारतीय खिलाड़ी नहीं खेलते हैं. आईपीएल में लगभग सभी देशों से क्रिकेट खेलने भारत में लोग आते हैं, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने देश के बाहर खेलने की अनुमति नहीं दी है, लेकिन अब खबर आ रही है, कि पहली बार ऐसा हो सकता है, कि भारतीय खिलाड़ी भी विदेश में जाकर क्रिकेट लीग खेले.

आपको बता दें, कि विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा जैसे भारतीय खिलाड़ी आज तक दुनिया की कोई क्रिकेट लीग खेलने नहीं गये है, लेकिन उम्मीद है कि इंग्लैंड में 2020 में शुरू होने वाले 100 गेंदों के टूर्नामेंट में मैच खेलने भारतीय खिलाड़ी जाए.

दुनिया के सबसे धनी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अब तक भारतीय क्रिकेटरों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं दी है.

हालांकि, अब उम्मीद जताई जा रही है, कि वर्ष 2020 में 100 गेंदों का टूर्नामेंट भारतीय क्रिकेटरों को खेलने की अनुमति दी जाएगी

ब्रिटिश मीडिया में खबर के अनुसार, सबसे अमीर बोर्ड बीसीसीआई ब्रिटेन में होने वाला टूर्नामेंट में अपने खिलाड़ियों को भेजने के लिए तैयार है. अब देखना दिलचस्प होगा, कि क्या पहली बार भारत के खिलाड़ी किसी विदेशी लीग में खेलते हुए नजर आते हाई या नहीं.