Placeholder canvas

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद यह साफ हो गया था कि रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तान बनाया जाएगा। केवल उनकी फिटनेस पर संदेह था। लगातार हैमस्ट्रिंग की चोट और संदिग्ध फिटनेस के साथ रोहित के संघर्ष के कारण उनके नाम पर कुछ संदेह होने लगा था।

एनसीए के सभी फिटनेस कोचों ने रोहित की फिटनेस को थम्स अप दिया है। एनसीए में लगभग दो महीने बिताने के बाद, रोहित शर्मा ने न केवल अपना वजन काफी कम किया है, बल्कि वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही श्रृंखला के दौरान भी काफी फुर्तीला दिख रहे है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और मौजूदा दोनों टी20 सीरीज जीतने के बाद, भारत को 3 टी20 मैच खेलने हैं, जिसके बाद श्रीलंकाई टीम के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे।

रोहित होंगे नए टेस्ट कप्तान

rohit test1

बीसीसीआई की तरफ से अब इस बात की आधिकारिक घोषणा की जा चुकी है कि रोहित शर्मा ही भारत के अगले टेस्ट कप्तान होंगे। साथ ही श्रीलंका के खिलाफ अगले टी20I में ऋषभ पंत, विराट कोहली और शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया है। शार्दुल को टेस्ट टीम में भी जगह नहीं दी गई है। ये सब जानकारी मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा द्वारा दी गई।

श्रीलंका दौरे में जसप्रीत बुमराह उपकप्तान

Jasprit Bumrah

चेतन शर्मा ने 4 बजे हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी। खास बात ये है कि श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह उप कप्तान होंगे। केएल राहुल इस सीरीज में टीम के साथ नहीं जाएंगे।

श्रीलंका के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पंचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन (फिटनेस पर निर्भर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार।

श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान

टीम इंडिया को खेलनी है श्रीलंका के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज

1 85

आपको बता दें, भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे टी20 सीरीज के बाद श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मुकाबला और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला 24 फरवरी को लखनऊ में खेला जाना है। इसके बाद दूसरा टी20 मुकाबला 26 फरवरी को धर्मशाला और इसी स्टेडियम में तीसरा टी20 मुकाबला 27 फरवरी को खेला जाने वाला है। इसके बाद भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ 4 से 8 मार्च को पहला टेस्ट मोहाली के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच 12 से 16 मार्च को (डे नाईट) बेंगलुरु में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिली जगह