Placeholder canvas

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की उपकप्तानी करने वाले अंजिक्य रहाणे पहले टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। जबकि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दूसरे मुकाबले से टीम में जुड़ेंगे। बीसीसीआई ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज जारी करते हुए टेस्ट टीम में शामिल खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया।

रोहित को आराम

1 55

दिलचस्प बात की है कि हाल ही में T-20 का कप्तान बनाए जाने वाले रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी को इस सीरीज से आराम दिया गया है।

वही पिछले कई महीनों से लगातार क्रिकेट खेल रहे टीम इंडिया के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी टीम चयनकर्ताओं ने आराम देने का फैसला किया है। उनकी अनुपस्थिति में रिद्धिमान साहा विकेटकीपिंग की भूमिका में नजर आएंगे। जबकि केएस भरत दूसरे विकेटकीपर के रूप में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे।

पुजारा होंगे टीम के उप कप्तान

1 56

आपको बता दें कि हाल ही में टी20 की कप्तानी छोड़ने वाले विराट कोहली T-20 सीरीज के अलावा पहले टेस्ट मैच में भी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। कहा यह जा रहा है कि साउथ अफ्रीका टूर के चलते चयनकर्ताओं ने विराट कोहली को आराम देने का फैसला किया है। ऐसे में पहले टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे जबकि पहले टेस्ट के लिए पुजारा को टीम का कप्तान बनाया गया है।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने रवि शास्त्री और भरत अरुण को गर्मजोशी से गले लगाकर अलविदा कहा

टीम इंडिया इस प्रकार है:-

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), शुभमान गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

देखें टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

dubai int stadium

आपको बता दें कि T20 विश्व कप से बाहर होने के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज खेलेगी इस दौरे में तीन टी-20 मुकाबले और दो टेस्ट मैं शामिल हैं यह दोनों टेस्ट मैच क्रमशः कानपुर (25 नवम्बर) और मुंबई ( 3 दिसम्बर) में खेले जाने हैं। जबकि 17 नवंबर को पहला t20 जयपुर में खेला जाएगा 19 नवंबर को दूसरा T20 रांची में खेला जाएगा तीसरा और अंतिम T20 मुकाबला 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जायेगा।

ये भी पढ़ें- ICC ने जारी टी20 वर्ल्ड रैंकिंग, बाबर आजम नंबर-1, विराट कोहली 8वें नंबर पर फिसले, देखें लिस्ट